घर पहुंच कर यूं हुआ कप्तान पांड्या का वेलकम, भाई ने दी शानदार पार्टी

Hardik pandya's warm welcome: आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जीतने के बाद मुंबई पहुंचे हार्दिक पांड्या को उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने ग्रैंड वेलकम दिया और उसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2022 5:35 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का समापन हो गया है और इस बार ट्रॉफी डेब्यू टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने नाम की है। टीम की कप्तानी निभाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जीत के बाद अपने घर पहुंचे, जहां उनके भाई और लखनऊ सुपरजाइंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) ने उन्हें ग्रैंड पार्टी दी। इसकी तस्वीर क्रुणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने अपने भाई के लिए इमोशनल मैसेज भी लिखा। आइए हम आपको दिखाते हैं यह तस्वीर और बड़े भाई का छोटे भाई के लिए प्यार...

आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर पहुंच चुके हैं। ऐसे में विनर टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जब अपने घर पहुंचे तो उनके भाई ने उनके स्वागत की तैयारी जोरदार कि पूरे घर को गुब्बारों से सजाया गया और कांग्रेचुलेशन हार्दिक पांड्या लिखा गया। इसकी तस्वीर क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया और लिखा कि 'मेरे भाई केवल आप ही जानते हैं कि आपकी इस सफलता के पीछे कितनी मेहनत लगी है - सुबह-सुबह, अनगिनत घंटे की ट्रेनिंग, अनुशासन और मेंटल स्ट्रेंथ और आपको ट्रॉफी उठाते देखना आपकी कड़ी मेहनत का फल है। आप इसके लायक हैं और भी बहुत कुछ...' क्रुणाल आगे कहते है कि 'लोगों ने आपके के लिए बहुत कुछ लिखा, लेकिन आप इतिहास लिखते गएहैं। काश मैं वहां होता जब एक लाख से ज्यादा लोग आपके नाम की जय-जयकार कर रहे थे हार्दिक पंड्या...'

Latest Videos

इन तस्वीरों में हार्दिक ऑरेंज टी- शर्ट और ब्लैक कलर का लोअर पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही पीछे बहुत ही खूबसूरत डेकोरेशन किया गया है। तो वहीं, दूसरी फोटो में हार्दिक ट्रॉफी पकड़े मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

बता दें कि इस बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग खेलने उतरी थी और अपने पहले ही सीजन में टीम ने कमाल कर के दिखाया और सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या अभी इस सीजन छाए रहे उन्होंने 15 मैचों में 487 रन और 8 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक की इस परफॉर्मेंस को देखकर कहा जा रहा है कि आने वाले समय में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में टी-20 का कप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी देखें:  IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन

10 फोटो में देखे किस तरह गुजरात टाइटंस ने मनाया अपनी जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए पंड्या

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा