IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए चला '7 का जादू', क्या आपने किया नोटिस?

GT vs RR, Final Match: आईपीएल 2022 के अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। लेकिन क्या आपने गुजरात के नंबर 7 का लक समझा है?

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2022 7:59 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 05:45 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : IPL के 15वें सीजन का समापन हो गया है। पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) को 7 विकेट से हारा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम शानदार लय में नजर आई। लेकिन क्या आपने गुजरात टाइटंस के नंबर 7 के लक को समझा है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इंडियन प्रीमियर लीग में छाई गुजरात टाइटंस का 7 से क्या कनेक्शन है और कैसे प्ले ऑफ से लेकर फाइनल जीतने तक में नंबर 7 टीम के लिए शानदार काम किया।

7 विकेट से जीता क्वालीफायर-1 मैच
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 में सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस का क्वालीफायर-1 में मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। जिसमें उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई।

राजस्थान के लिए भी चला 7 का लक
इसके बाद क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में भी 7 का फार्मूला काम आया और राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

गुजरात के लिए फाइनल में काम आया 7 का मंत्र
इतना ही नहीं गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में भी गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की और आइपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने 18.1 ओवर में महज तीन विकेट के नुकसान पर 133 रन बना दिए और सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

7 नंबर की जर्सी वाले खिलाड़ी का कमाल
गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल की जर्सी का नंबर भी 7 ही है। ऐसे में गुजरात के लिए यह सात नंबर एक बार फिर काम आया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। गिल आखिरी बॉल पर ये छक्का लगाकर गुजरात टाइटंस की झोली में यह मैच डाल दिया।

ये भी देखें: पहली बार IPL 2022 में इमोशनल हुई नताशा स्टेनकेविक, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया इस तरह गले

IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन

10 फोटो में देखे किस तरह गुजरात टाइटंस ने मनाया अपनी जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए पंड्या

Read more Articles on
Share this article
click me!