IPL 2022 LSG vs GT LIVE Updates: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की ताजा जानकारी एक क्लिक में

IPL 2022 LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आईपीएल में पहली बार भाग ले रही हैं। जीटी (GT) टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। वहीं एलएसजी (LSG) की कप्तानी टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे हैं। 

IPL 2022 LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के चौथे मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आमने सामने हैं। इन दोनों टीमों के लिए यह पहला सीजन है और दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर बड़ा प्रभाव डालना चाहेंगी। जीटी (GT) टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। वहीं एलएसजी (LSG) की कप्तानी टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे हैं। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। 

यहां क्लिक करके देखें- लाइव मैच अपडेट 

Latest Videos

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें इस प्रकार हैं- 

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और अवेश खान। 

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी। 

लखनऊ को इन खिलाड़ियों से उम्मीदें

आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स कागजों पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टीम में केएल राहुल के साथ ही क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस और मनीष पांडे के कंधों पर बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा। इसके अलावा रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम अपना स्पिन विभाग संभालेंगे। दुष्मंथा, आवेश और एंड्रयू टाय पेस अटैक की बागडोर संभालेंगे। टीम के पास काइल मेयर्स, जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में कुछ उपयोगी ऑलराउंडर भी हैं।  

गुजरात टाइटंस की नैया पार लगाएंगे ये प्लेयर्स

हार्दिक पांड्या के रूप में एक नए कप्तान के साथ गुजरात टाइटंस की जोश से भरी है। वहीं गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को अपना उप-कप्तान बनाया है। टीम में बैटिंग ऑर्डर संभालने के लिए शुभमन गिल, रहमानुल्ला गुरबाज और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं ऑलराउंडरों में कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा विजय शंकर, राहुल तेवतिया और राशिद खान शामिल हैं। लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी बॉलिंग पक्ष को मजबूती देंगे। कुल मिलाकर ये टीम फुल पावर पैक नजर आ रही है, लेकिन अपने शुरुआती खेलों में टीम अल्जारी जोसेफ को याद करेंगी।

आमने-सामने होंगे 2 भाई 

सालों से मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक साथ क्रिकेट खेलने वाले भाई यानी कि क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या पहली बार एक-दूसरे के साथ नहीं बल्कि, एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। जी हां, एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस की टीम ने 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, तो वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स ने ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 8 करोड़ 25 लाख रुपए की मोटी रकम चुकाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। 

यह भी पढे़ं: 

IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?

IPL 2022 LSG vs GT: सुनील गावस्कर ने आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के इन 2 प्लेयर्स के लिए कह दी बड़ी बात

IPL 2022 Update: आईपीएल की शुरुआत होते ही दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, अब आगे की राह होगी और कठिन

IPL 2022 MI vs DC: इस गलती के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi