IPL 2022, LSG vs KKR: कोलकाता को 75 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर आई लखनऊ

LSG vs KKR: आईपीएल 2022 में शनिवार को डबल हैडर मुकाबले के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने हुए। मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में सुपर शनिवार के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow supergiants) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) आईपीएल में पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने हुए। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला गया।

 

Latest Videos

लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से हरा दिया। इसके साथ ही लखनऊ प्वाइंट टेबल पर पहले नंबर पर पहुंच गई है। लखनऊ ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 8 में जीत और 3 में हार मिली है। वहीं, हार के बाद कोलकाता की टीम प्वाइंट टेबल पर आठवें नंबर पर आ गई है। 11 में से 7 मैच हारने के चलते कोलकाता लगभग प्ले-ऑफ से बाहर हो गई है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने सात विकेट खोकर 176 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 50,  दीपक हूडा ने 41, क्रुणाल पांड्या ने 25, आयुष बदोनी ने 15, मार्कस स्टोइनिस ने 28 और जेसन होल्डर ने 13 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल बिना कोई रन बनाए रनआउट हो गए। 177 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 101 रन ही बना सकी। आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। कोलकाता का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा। पूरी टीम 14.3 ओवर में आउट हो गई।  

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉमेंस
LSG ने इस सीजन अबतक 11 में से 8 मैच जीते है और वह पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज है। दूसरी ओर KKR ने 11 में से 4 मैच जीते हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर 8वें नंबर पर है। 

 

LSG के प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, दुश्मांथा चमीरा, मोहसिन खान।

KKR के प्लेइंग 11
श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, नितीश राणा, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, शिवम मावी, हर्षित राणा, टिम साउदी।

इसे भी पढ़ें- कौन है गोली की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक? कभी पिता लगाते थे सब्जी का ठेला

IPL 2022, PBKS vs RR: इस सीजन पहली बार आमने-सामने होगी पंजाब और राजस्थान की टीम, देखें अबतक के रिकॉर्ड्स

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!