IPL 2022: सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन ने चुनी प्ले-ऑफ की 4 पसंदीदा टीमें, क्या आप भी हैं इनसे सहमत?

Published : Mar 27, 2022, 04:41 PM ISTUpdated : Mar 27, 2022, 04:45 PM IST
IPL 2022: सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन ने चुनी प्ले-ऑफ की 4 पसंदीदा टीमें, क्या आप भी हैं इनसे सहमत?

सार

IPL 2022 MI vs DC: सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में प्ले-ऑफ में जगह बनाने वाली अपनी पसंद की 4 टीमों को चुना है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में प्ले-ऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमों को चुना है। 

आईपीएल मैच में कमेंट्री के दौरान चर्चा करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, "बेशक मुंबई इंडियंस। मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से प्रगति की है, वह प्रभावशाली है, इसलिए दिल्ली कैपिटल दूसरी टीम है।" 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 CSK vs KKR: ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

सुनील गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स हो सकती है, क्योंकि वह बहुत अच्छी टीम हैं। इसके अलावा मैं जड्डू के लिए उम्मीद कर रहा हूं कि चेन्नई सुपर किंग्स चौथी टीम हो। इस टीम में अंत तक लड़ने की क्षमता है और यह आसानी से हार नहीं मानती है।" 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी अपनी राय रखते हुए कहा, "सीएसके पहली टीम होगी, जिसे मैं शीर्ष 4 में देखना चाहता हूं। मैं वास्तव में मुंबई इंडियंस को इससे बाहर करने जा रहा हूं। मेरे पास सूची में दिल्ली और फिर कोलकाता होगी। मुझे लगता है कि आरसीबी की टीम वास्तव में अच्छी है। इसलिए ये मेरी शीर्ष चार पसंद की टीमें हैं।"

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने आईपीएल 2022 की धमाकेदार शुरुआत की है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम की कमान संभालने वाले रवींद्र जडेजा के आईपीएल कप्तानी डेब्यू की शुरुआत हार के साथ हुई है।    

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 CSK vs KKR: इस युवा विकेटकीपर ने दिखाई धोनी जैसी चुस्ती-फुर्ती, क्रिकेट के भगवान भी चौंके,देखें-Video

IPL 2022: BCCI ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के पदक विजेताओं का किया सम्मान, इन खिलाड़ियों पर बरसे करोड़ों रुपए

IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है ऐसा, टूटने जा रहे हैं पिछले सभी रिकॉर्ड्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11