IPL 2022: क्या इस बार सीएसके के लिए नहीं खेलेंगे MS Dhoni? कहा- अभी सोचा नहीं, काफी वक्त है...

चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2021 की ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाते हुए एक कार्यक्रम में बोलते हुए कप्तान एमएस धोनी ने अपने लास्ट टी20 मैच को लेकर बड़ी बात कही...

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की सुगबुगाहट तेज हो गई है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के मशहूर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के आईपीएल संन्यास को लेकर चर्चा होने लेगी है। लेकिन इस पर कैप्टन कूल का क्या कहना है, इस बारे में उन्होंने कहा कि अगले सीजन में सीएसके के साथ जारी रखने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

शनिवार को चेन्नई में टीम की आईपीएल 2021 की खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची। जहां, एमएस धोनी ने खुलासा किया कि अगले सीजन में खेलने को लेकर उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। धोनी ने कहा, 'मैं इसके बारे में सोचूंगा, अभी काफी समय है, अभी हम नवंबर में हैं। आईपीएल 2022 अप्रैल में खेला जाएगा।' बता दें कि इस बार आईपीएल में 2 नई टीम अहमदाबाद और लखनऊ की एंट्री हुई है और सभी मौजूदा आठ टीमों को अगले सीजन से पहले अधिकतम चार खिलाड़ियों को ही रीटेन करने की अनुमति है। 

Latest Videos

हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान ने सीएसके के फैंस से बात की और उनसे कहा कि 'जब भी वह संन्यास लेंगे, तो यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि उनका आखिरी मैच चेन्नई में हो। इवेंट के दौरान माही ने कहा कि "मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनाई है। आप जानते हैं कि मेरा आखिरी वनडे मैच जो मैंने खेला था, वह रांची में था, इसलिए उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी 20 मैच चेन्नई में होगा। चाहे वह अगले साल हो या पांच साल के समय में, हम इसके बारे में नहीं सोचते हैं।'

धोनी के भाषण का एक छोटा सा वीडियो शेयर करते हुए सीएसके ने ट्वीट किया, '#थाला से एक वादा...'

बता दें कि धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त 2020 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। पिछले महीने दुबई में चौथी आईपीएल जीत के बाद धोनी ने कहा था कि, 'मैंने पहले भी कहा है, यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है। दो नई टीमों के आने से हमें यह तय करना होगा कि सीएसके के लिए क्या अच्छा है। यह मेरे टॉप तीन या चार में होने के बारे में नहीं है। यह एक मजबूत कोर बनाने के बारे में है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि फ्रेंजाइजी को नुकसान न हो। हमें यह देखना होगा कि अगले 10 सालों में कौन योगदान दे सकता है।'

ये भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20I: कीवियों का सूपड़ा साफ करने उतरेगी रोहित की सेना, टॉस में जीत होगी काफी अहम

IND vs NZ: कोलकाता में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने की पिच की जांच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक