RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालीफायर 2 में पहुंचा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB vs LSG: कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया। अब बेंगलुरु क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 9:13 AM IST / Updated: May 26 2022, 12:57 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है। सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला (eliminator match) बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow supergiants) के बीच खेला गया।

कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया। अब बेंगलुरु क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा। आरसीबी शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए आरआर से खेलेगी। गुजरात ने क्वालीफायर 1 में रॉयल्स से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था।

Latest Videos

बेंगलुरु ने बनाए 207 रन
कप्तान केएल राहुल ने 79 रन बनाए, लेकिन लखनऊ को जीत नहीं दिला सके। इस हार के साथ ही लखनऊ टीम आईपीएल से बाहर हो गई है। बेंगलुरु के जीत के हीरो रजत पाटीदार रहे। उन्होंने 54 गेंद खेलकर 114 रन बनाए। पाटीदार की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बना लिए। 

पहले ही ओवर में आउट हो गए क्विंटन डिकॉक
208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर क्विंटन डिकॉक पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद केएलराहुल और मनन वोहरा ने पारी को आगे बढ़ाया। 11 बॉल में 19 रन बनाकर मनन आउट हो गए। दीपक हुड्डा ने 26 गेंद खेलकर 45 रन बनाए। 15वें ओवर में हुड्डा के आउट होने के बाद मैच पर बेंगलुरु की पकड़ मजबूत हो गई। 19वें ओवर में क्रुणाल पांड्या और केएल राहुल भी आउट हो गए। एलएसजी को आखिरी ओवर में 24 रन चाहिए थे।

RCB के प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

LSG के प्लेइंग 11
क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई

ये भी देखें : RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन

IPL के बाद बीवी बच्चों संग छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, समुंदर किनारे से शेयर की शानदार तस्वीर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे : अमित शाह
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता