कौन है विराट कोहली को सपोर्ट करता ये छोटा बच्चा, क्या वामिका को मिल गया है छोटा भाई?

RCB vs LSG: आईपीएल 2022 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले आरसीबी के एक लिटिल फैन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी किस कदर लोगों के सिर पर सवार रहती है, इसकी बानगी कई बार देखने को मिल चुकी है। खासकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का जब भी सीजन होता है तो फैंस बहुत एक्साइटेड रहते हैं। यूं तो आईपीएल में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन इनमें से कुछ टीमों की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा है। इसी में से एक है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore)। भले ही टीम ने अब तक आईपीएल की ट्रॉफी एक भी बार अपने नाम नहीं की है, लेकिन विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के होने के चलते इस टीम की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। बच्चे से लेकर बड़े तक आरसीबी को पसंद करते है और चाहते हैं कि टीम इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जीते। कुछ इसी तरह से जिस तरह से यह नन्हा फैन विराट कोहली (virat kohli) के नाम की टी-शर्ट पहना उनकी टीम की जीत के लिए दुआ कर रहा है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि इस बच्चे की फोटो और बताते हैं, कौन है यह बच्चा...

वायरल फोटो
बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होने वाला है। ऐसे में पूरा सोशल मीडिया आरसीबी और एलएसजी के रंग में रंगा नजर आ रहा है। ठीक उसी तरह से जिस तरह से यह छोटा सा बच्चा आरसीबी के रंग में रंगा नजर आ रहा है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक फैन पेज पर इस छोटे से बच्चे की फोटो शेयर की गई है, जिसमें यह बच्चा विराट कोहली के नाम और नंबर की टी शर्ट पहना नजर आ रहा है। 

Latest Videos

इस फोटो को शेयर कर लिखा गया है कि मैसूर के एक कपल ने अपने बच्चे के फोटोशूट के लिए आरसीबी की थीम डिजाइन की। इस बच्चे का नाम माधव बताया जा रहा है और इसे आरसीबी का सबसे यंगेस्ट फैन कहा जा रहा है। फोटो शेयर होने के बाद यह तेजी से वायरल हो रही है और लगभग 50 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। कुछ लोग इसे वामिका का छोटा भाई, यानी कि विराट अनुष्का की दूसरी संतान भी कह रहे हैं। हालांकि, यह विराट अनुष्का का बेटा नहीं बल्कि किसी और का बच्चा है। लेकिन यह विराट कोहली और आरसीबी का बड़ा फैन है।

IPL 2022 का एलिमिनेटर मैच
बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर-1 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में 25 मई 2022, यानि की आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह क्वालीफायर-2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से टकराएगी। वहीं हारने वाली टीम का आईपीएल 2022 जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।

ये भी देखें : photos: कमर कस लीजिए आज मैदान पर उतरेंगे लखनऊ के नवाब और रॉयल्स की टीम, देखें कैसी चल रही तैयारी जीत की

RCB vs LSG: आर-पार की जंग में आमने-सामने होगी लखनऊ और बेंगलुरु की टीम, हारे तो सीधे होंगे IPL 2022 से बाहर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts