बीच मैदान पर खुल्लम-खुल्ला बीवी को इशारे करते नजर आए युजवेंद्र चहल, शर्म से गुलाबी हो गई धनश्री

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल मैदान पर अपनी शानदार बॉलिंग के अलावा अपनी वाइफ के साथ इश्क लड़ाते नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रविवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार जीत दर्ज की और इसका श्रेय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जाता है, जिन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन मैच में विकेट चटकाने के अलावा युजी भाई साहब कुछ और भी करते नजर आए। जी हां, जब वह अपनी गेंद से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चलता कर रहे थे उस बीच स्टैंड्स में बैठे उनकी पत्नी के लिए वह कुछ इशारे करते नजर आए, जो कैमरे की नजर से छुपे नहीं और युजवेंद्र को पकड़ ही लिया। आइए आपको ही दिखाते हैं धनश्री (Dhanashree verma) और युजी की क्यूट केमिस्ट्री...

वायरल फोटो
कहते हैं कैमरे की निगाहों से कुछ नहीं छुपता और जब क्रिकेट मैच की बात हो तो सोच लीजिए कि आप पर कितने कैमरे की निगाहें हैं? कुछ ऐसा ही हुआ रविवार को राजस्थान और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में, जब युजवेंद्र चहल अपने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और स्टैंड्स में बैठी हुई उनकी वाइफ धनश्री वर्मा उन्हें चीयर करती नजर आ रही थी। इस दौरान जैसे ही युजी ने विकेट चटकाया तो उन्होंने अपने हाथ से लव साइन बनाकर स्टैंड्स में बैठी अपनी पत्नी को इशारा किया कि वह हमसे बहुत प्यार करते हैं और यह जीत उनके लिए है। यह देखकर धनश्री भी शर्म से गुलाबी हो गई और मुस्कुराने लगी। दोनों की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर युजी के फैन पेज पर शेयर की गई है। जिसे पोस्ट कर लिखा गया लेडी लक... सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है और अब तक हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें- IPL 2022: पहले मैच में शून्य पर आउट हुआ था ये खिलाड़ी, फिर 3 करोड़ में लगी बोली, अब MI के खिलाफ जड़े 6 सिक्स

ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। दरअसल, जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में थी, तो युजी भाई का दिल धनश्री पर आ गया। जी हां, लॉकडाउन के दौरान जब चहल काफी बोर हो रहे थे, तो उन्होंने एक ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन की, जो धनश्री वर्मा चलाया करती थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती से डांस क्लास के जरिए हुई और युजी अपनी डांस टीचर को ही दिल दे बैठे। दोनों ने कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया और अगस्त 2020 में सगाई की। इसके बाद दिसंबर 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के पहले से ही धनश्री अपने पति को चीयर करने मैदान पर जरूर आती है और पिछले 2 सीजन से चहल का आईपीएल सीजन भी शानदार जा रहा है और वह टी-20 के धुआंधार बॉलर बनते जा रहे हैं।

युजवेंद्र चहल का अबतक का सीजन
आईपीएल 2022 की बात की जाए तो इस बार युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है और अब तक चार मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने लखनऊ के खिलाफ चहल ने आयुष बदोनी, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या और दुषमंत चमीरा को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही चहल ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 6वें गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उनके सिर पर्पल कैप भी सज गई है।

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 RR vs LSG: शुरूआती झटका पड़ गया लखनऊ पर भारी, राजस्थान रायल्स ने तीन रनों से हराया

IPL 2022 मे धूम मचा रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लखनऊ के इस प्लेयर पर रहती हैं सभी की नजरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts