RCB vs RR: टाटा आईपीएल 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। पुणे के एमसीए स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कुलदीप सेन ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके।
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में हुआ। आसान मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरू को 29 रनों से हरा दिया। बेंगलुरू के बल्लेबाजों ने कोई खास प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन गेंदबाजी में टीम ने राजस्थान के लिए काफी मुश्किलें पैदा की। विराट कोहली केवल नौ रन बना सके।
राजस्थान ने की पहले बल्लेबाजी, बनाए 144 रन
राजस्थान का शुरूआत कोई खास नहीं रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज बहुत जल्द पैवेलियन लौट गए। लेकिन मध्यमक्रम ने एक बढ़िया स्कोर खड़ा करने में मदद की। राजस्थान के रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाए। रियान ने 31 गेंदों की मदद से 56 रन बनाएं जिसमें चार चौक्के और तीन सिक्सर शामिल रहे। रविचंद्रन अश्विन ने 17 तो कप्तान संजू सैमसन ने 27 रनों की पारी खेली। निर्धारित बीस ओवर्स की समाप्ति पर राजस्थान ने आठ विकेट गंवाकर 144 रन बनाएं। बेंगलुरू के गेंदबाज जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा को दो-दो विकेट मिले। जबकि हर्षल पटेल ने एक विकेट झटका।
तीन गेंद रहते आल आउट हो गई बेंगलुरू की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे विराट कोहली औ कप्तान फाफ डु प्लेसिस जल्द ही पैवेलियन लौट गए। विराट इस बार भी अधिक देर नहीं ठहरे और 9 रन पर ही आउट हो गए। फाफ डु प्लेसिस 23 रनों पर कुलदीप सेन के शिकार बनें। कुलदीप सेन व अश्विन ने मिलकर आधा से अधिक बल्लेबाजों को चलता किया। कुलदीप सेन को चार तो अश्विन को तीन विकेट मिले। 20वें ओवर में तीन गेंद शेष रहते ही पूरी टीम आउट हो गई। आरसीबी ने 115 रन बनाएं और 29 रनों से यह मैच हार गई।
इसे भी पढ़ें:
पहले जख्म फिर मरहम: पोलार्ड को चलता कर इस तरह से उन्हें चूमते नजर आए क्रुणाल पांड्या, देखें वीडियो