IPL 2023: कौन बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान? 3 खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर हुई फैंस की भिड़ंत

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) के माध्यम से अपने स्लॉट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी टीमें अपने-अपने प्लेइंग इलेवन को भी सामने रख रही हैं। टीमों के कप्तान (Team Captain) के नाम भी सामने आ रहे हैं।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 27, 2022 10:34 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 05:48 PM IST

IPL 2023 Sunrisers Hyderabad. आईपीएल का मिनी ऑक्शन खत्म होन के साथ ही टीमों ने आकार लेना शुरू कर दिया है और ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीमों की प्लेइंग इलेवन की तसवीर भी साफ होने लगी है। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में नए कप्तान को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। टीम के फैंस तो कप्तान के नाम पर सोशल मीडिया पर भिड़ गए। कोई भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बना रहा है तो कोई एडेन मार्करम को नए कप्तान के तौर पर देखना चाहता है। कुछ यूजर्स तो मयंक अग्रवाल पर दांव खेलना चाहते हैं। कई फैंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सलाह तक दे डाली है कि हैरी ब्रुक को कप्तान बना दिया जाए।

हैदराबाद को है कप्तान की तलाश
आईपीएल की टीम फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को नए कप्तान की तलाश है और इसी को लेकर टीम के फैंस सोशल मीडिया पर बवाल मचाए हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया है और नए कप्तान के तौर पर 3 खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा की जा रही है। सबसे पहला नाम है हैरी ब्रुक का जिनको टीम हैदराबाद ने भारी-भरकम राशि देकर टीम में शामिल किया है। वहीं दूसरे कप्तान के तौर पर मयंक अग्रवाल का नाम आ रहा है जो अब तक पंजाब किंग्स इलेवन के लिए कप्तानी कर रहे थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। अब देखना यह कि हैदराबाद की टीम किसे अपना कप्तान नियुक्त करती है।

हैरी ब्रुक को बनाया जा सकता है कैप्टन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। इसलिए माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रुक सनराइजर्स टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। टीम में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हैं जिन्हें कप्तान बनाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा टीम में हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम जैसे प्लेयर्स भी हैं, जिनका कप्तान बनाया जा सकता है।

यह है सनराइजर्स की टीम
हैरी ब्रुक, वाशिंग्टन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसन, कार्तिक त्यागी, अब्दुल समद, उमरान मलिक, टी नटराजन, विव्रांत शर्मा, एडेन मार्करम, आदिल रशीद, मयंक डागर, ग्लेन फिलिप्स, अकील हुसैन, मयंक मार्केंडेय, फजल हक फारूखी, उपेंद्र यादव, सनवीर सिंह, नितिश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, समर्थ व्यास।

यह भी पढ़ें

5 PHOTOS में देखें फुटबॉलर्स की हॉट WAGES के जलवे
 

Read more Articles on
Share this article
click me!