IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में क्यों नहीं बिके सुरेश रैना? 'मिस्टर आईपीएल' के खिलाफ गई ये बातें

नीलामी में पहले दिन अनसोल्ड रहने के बाद अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को दूसरे और अंतिम दिन भी फ्रेंचाइजी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। इसका मतलब था कि रैना पहली बार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे। रैना का बेस बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। 2008 में लीग शुरू होने के बाद से रैना का यह दूसरा आईपीएल सीजन होगा, जब वे आईपीएल में नहीं दिखाई देंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए शनिवार और रविवार को दो दिवसीय मेगा नीलामी (Mega Auction) बेंगलुरु में संपन्न हुई। इस नीलामी में सबसे अधिक हैरानी भरी बात ये रही कि अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। बहुत से क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि आईपीएल में ढेरों रन बनाने के बाद भी इस खिलाड़ी को क्यों नहीं खरीदा गया। 

नीलामी में पहले दिन अनसोल्ड रहने के बाद अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना को दूसरे और अंतिम दिन भी फ्रेंचाइजी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। इसका मतलब था कि रैना पहली बार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे। रैना का बेस बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। 2008 में लीग शुरू होने के बाद से रैना का यह दूसरा आईपीएल सीजन होगा, जब वे आईपीएल में नहीं दिखाई देंगे। इससे पूर्व वे व्यक्तिगत कारणों से यूएई से स्वदेश लौटने के बाद आईपीएल 2020 सीजन में नहीं खेले थे। 

Latest Videos

खराब रहा था पिछला सीजन 

'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने हालांकि साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम में फिर वापसी की थी। हालांकि उनका सीजन बेहद खराब रहा, इस दौरान उन्होंने 12 मैच खेलकर 17.77 की औसत से केवल 160 रन बनाए। उनके खराब प्रदर्शन के बाद से ही तय हो गया था कि अगले सीजन में उनके लिए कुछ अच्छा नहीं रहने वाला है। यही वजह रही कि उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। 

सीएसके से विवाद के कारण भी हुआ नुकसान 

सुरेश रैना पर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ विवाद भी नुकसानदायक साबित हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2020 के दौरान यूएई में कम सुविधाजनक कमरे को लेकर हुआ विवाद के बाद रैना भारत लौट आए थे। इस मामले ने तब काफी तूल पकड़ा था। तब रैना की खेल भावना पर भी सवाल उठे थे। हालांकि इसके बाद रैना ने सफाई देते हुए कहा था कि वे निजी कारणों से देश वापस आए थे। तब उन्होंने कुछ भी सफाई दी हो लेकिन, दो दिवसीय नीलामी में जिस तरह से सीएसके ने अनदेखा किया, उस विवाद की बात और पुख्ता हो गई।   

लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं रैना

सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के नक्शे कदम पर चलते हुए 15 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि इसके वजह ये थी कि उन्हें लंबे समय से टीम में नहीं चुना जा रहा था। रैना ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके अलावा रैना घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेलते, जिसके चलते भी उनका दावा कमजोर पड़ गया। 

2020 में लिया था संन्यास 

सुरेश रैना ने 226 एकदिवसीय मैचों में 5,615 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए 78 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 1,605 रन बनाए। एमएस धोनी के नेतृत्व में साल 2011 विश्व कप विजेता टीम के वह भी हिस्सा थे। इसके अलावा रैना ने भारत की ओर से 18 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 768 रन बनाए। 

आईपीएल इतिहास के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज 

रैना आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे अधिक (5,528 रन) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32.51 की औसत से 5,528 रन बनाए हैं। रैना से आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा ही हैं। हालांकि अभी भी रैना के आईपीएल खेलने की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं, हो सकता है अन्य कोई फ्रेंचाइजी उन्हें अपने साथ जोड़ ले। 

यह भी पढ़ें: 

IPL Auction 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी में Sold हुए खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें सिर्फ एक क्लिक में

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में दुर्भाग्यशाली रहे ये बड़े प्लेयर, रैना सहित इन पर किसी ने नहीं जताया भरोसा

IPL Auction 2022: ईशान किशन बिके सबसे ऊंची कीमत पर, गेंदबाजों में दीपक चाहर रहे अव्वल, सुरेश रैना रहे अनसोल्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts