सार

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में ईशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी रहे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की मेगा नीलामी (Mega Auction) में ईशान किशन, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी रहे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में अवेश खान सबसे महंगे पिक बन गए। 

सभी फ्रेंचाइजी ने 551.7 करोड़ खर्च कर खरीदे 204 प्लेयर 

10 फ्रेंचाइजी ने 204 खिलाड़ियों पर 551.7 करोड़ रुपये खर्च किए। जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी 137 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे। भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बीच, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। 

इन दिग्गजों को नहीं मिला खरीदार 

भारत के बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी कोई खरीदार नहीं मिला और वह बिना बिके रह गए। इसके अलावा इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को भी किसी ने नहीं खरीदा। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी 20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान एरोन फिंच पर भी किसी ने दांव नहीं लगाया। 

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख में खरीदा। चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के हरफनमौला एडम मिल्ने को 1.9 करोड़ रुपये में और दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनड्रोफ को 75 लाख रुपये में खरीदा।

अंडर 19 टीम के इन स्टार्स की भी चमकी किस्मत 

भारतीय अंडर 19 टीम के स्टार ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि अंडर 19 कप्तान यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा। स्पिनर यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपये में और दूसरी ओर सिमरजीत सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख में खरीदा। 

मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपये में ऑलराउंडर तिलक वर्मा को छीन लिया, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव को 65 लाख रुपये में लिया। ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 95 लाख रुपये में खरीदा, जबकि अनुकुल रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के हरफनमौला ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि प्रोटियाज तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा। भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा। 

ऑलराउंडरों में सबसे महंगे बिके लिविंगस्टोन 

भारत के ऑफ स्पिनर के गौतम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा। इससे पहले रविवार को इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा। मेगा नीलामी के दूसरे दिन की शुरुआत टीमों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम के लिए बोली लगाने के साथ की। दाएं हाथ के बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। भारतीय बल्लेबाज मंदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा, उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। 

यह भी पढ़ें: 

IPL Auction 2022: पहला और दूसरा दिन मिलाकर ये है आईपीएल 2022 के 10 धन कुबेर, लिस्ट में नंबर-1 बने रहे किशन

IPL Auction 2022: इन ऑलराउंडरों की चमकी किस्मत, टॉप-10 में 6 विदेशी, भारतीयों में शार्दुल ठाकुर रहे सबसे महंगे

IPL Auction 2022: U 19 WC विजेता कप्तान यश ढुल को DC ने चुना, राज बावा पर Punjab Kings ने जताया भरोसा