सार

हाल ही में वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) का खिताब जीतने वाली भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (Indian Under 19 Cricket Team) के कई खिलाड़ियों की किस्मत नीलामी के दूसरे दिन चमक गई। ऑलराउंडर राज बावा (Raj Bawa) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की मेगा नीलामी (Mega Auction) के दूसरे दिन रविवार को कई रोचक बोलियां देखने को मिली। हाल ही में वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) का खिताब जीतने वाली भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (Indian Under 19 Cricket Team) के कई खिलाड़ियों की किस्मत नीलामी के दूसरे दिन चमक गई। ऑलराउंडर राज बावा (Raj Bawa) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा। 

अंडर 19 टीम के अन्य सदस्यों में ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा। स्पिनर यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा। सिमरजीत सिंह (Simrajeet Singh) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए खर्च कर अपनी टीम में जगह दी। मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर तिलक वर्मा को 1.70 करोड़ रुपए में जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव को 65 लाख रुपए में खरीदा। 

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022: जानें कैसी बन रही है आपकी फेवरेट आईपीएल टीम, देखें पूरी लिस्ट

6 करोड़ में बिके ओडियन, मार्को पर हैदराबाद ने दिखाया भरोसा

ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 95 लाख रुपए में खरीदा, जबकि अनुकुल रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के हरफनमौला ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा। प्रोटियाज तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा। भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा।

ऑफ स्पिनर के गौतम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 90 लाख रुपए में खरीदा। इससे पहले रविवार को इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बीच, भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच पहले दौर की बोली में अनसोल्ड रहे। मेगा नीलामी के दूसरे दिन की शुरुआत टीमों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम के लिए बोली लगाने के साथ की। दाएं हाथ के बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद  ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। बल्लेबाज मंदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा। 

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: नीलामी के दूसरे दिन इस स्टार ऑलराउंडर की हुई चांदी, अब पंजाब की ओर से मारेंगे चौके-छक्के

पहले दिन इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी 

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के पहले दिन में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर शीर्ष पर थे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, जबकि चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा और दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में अवेश खान सबसे महंगे पिक बन गए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL Auction 2022: छूट गया याराना! कभी आईपीएल में इन दोस्तों और भाइयों की दी जाती थी मिसाल, अब होंगे आमने-सामने

IPL Auction 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीमों को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, आईपीएल में को पूछने वाला भी नहीं

IPL Nilami 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी में Sold और Unsold खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें सिर्फ एक क्लिक में