सार
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Prekmier League) के 15वें सीजन के लिए जारी नीलामी में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। किसी खिलाड़ी को तो अपनी बेस प्राइस से कई गुना ऊंची कीमत मिल रही है, तो वहीं कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिन्हें काफी ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Prekmier League) के 15वें सीजन के लिए जारी नीलामी में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। किसी खिलाड़ी को तो अपनी बेस प्राइस से कई गुना ऊंची कीमत मिल रही है, तो वहीं कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जिन्हें काफी ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। यहां बात ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी 20 टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) और इंग्लैंड की सीमित ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया को पहली बार बनाया टी 20 चैंपियन
एरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को साल 2021 में पहली बार टी 20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। फाइनल मुकाबले में कंगारूओं ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। फिंच अब तक 84 टी 20 मैचों में 35.40 की औसत से 2,616 र बना चुके हैं। वहीं 87 आईपीएल मैचों में वे 25.70 की औसत से 2,005 रन बना चुके हैं। उन्हें नहीं खरीदा जाने काफी हैरानी भरा रहा। एरोन फिंच का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था। वह आईपीएल 2021 में भी नहीं बिके थे।
यह भी पढ़ें: IPL Nilami 2022: मुंबई ने ईशान किशन के लिए लगाई अब तक की सबसे ऊंची बोली, युवराज का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
क्रिकेट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को बनाया विश्व विजेता
इंग्लैंड की टी 20 और वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन का नहीं बिकना भी काफी हैरानी भरा रहा। इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास में इयोन मोर्गन ऐसे इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने इंग्लैंड को वनडे का वर्ल्ड चैंपियन बनाया। साल 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर हराकर खिताब जीता था। मोर्गन ने 115 टी 20 मैचों में 28.60 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 83 मैचों में उनके नाम 22.70 की औसत से 1,405 रन दर्ज हैं। पिछली बार वे केकेआर के लिए न केवल खेले बल्कि उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी। इयोन मोर्गन का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था।
नीलामी में अब तक महंगे प्लेयर
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दिन ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर शीर्ष पर थे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। चाहर आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी कीमत पर बिकने वाले तेज गेंदबाज बने। चेन्नई सुपर किंग्स ने चाहर को शनिवार को 14 करोड़ रुपए में खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में अवेश खान सबसे महंगे पिक बन गए।
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022 सवाल-जवाबः जानें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी किस देश से है, कुल कितने प्लेयर चुने जाएंगे
पहले दिन की नीलामी के बाद टीमों के पास बचा 173 करोड़ का बजट
आईपीएल के 15वें सीजन के लिए हुई नीलामी में शनिवार को जब सभी दस टीमें मैदान में उतरीं तब उनके जेब में 563.50 करोड़ रुपए थे। शनिवार को सभी ने मिलकर 390.1 करोड़ रुपए के खिलाड़ी खरीदे। अब सभी दस टीमों के पास 173.40 करोड़ रुपए शेष बचे हैं। नीलामी में इस बार कुल 600 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इनमें से 74 खिलाड़ियों को खरीददार मिले, जबकि 23 प्लेयर पर किसी ने भरोसा नहीं दिखाया। नीलामी रविवार को भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें:
IPL Nilami 2022: जानिए कौन हैं शाहरुख खान? जिन्हें मिली अपनी बेस प्राइस से 22.5 गुना ज्यादा कीमत