सार
नीलामी के दूसरे दिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रविवार को इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पर काफी बड़ा दांव खेला। पंजाब ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए रविवार को भी बेंगलुरु में नीलामी जारी है। नीलामी के दूसरे दिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रविवार को इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) पर काफी बड़ा दांव खेला। पंजाब ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा।
लिविंगस्टोन के लिए तीन टीमों में मची होड़
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर के लिए तीन टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पंजाब किंग्स ने उन पर बोली शुरू होते ही दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल हो गए। तीनों टीमों के बीच लिविंगस्टोन के लिए होड़ सी मच जिसका फायदा इस खिलाड़ी को मिला। पंजाब अंततः शीर्ष पर आ गया और क्रिकेटर को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीमों को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, आईपीएल में को पूछने वाला भी नहीं
पुजारा, मोर्गन और फिंच को नहीं मिले खरीदार
चेतेश्वर पुजारा, इयोन मोर्गन और एरोन फिंच पहले दौर की बोली में अनसोल्ड रहे। मेगा नीलामी के दूसरे दिन की शुरुआत टीमों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्कराम के लिए बोली लगाने के साथ की। दाएं हाथ के बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। साथ ही भारत के बल्लेबाज मंदीप सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा।
अब तक ये खिलाड़ी बिके सबसे महंगी कीमत पर
आईपीएल नीलामी के पहले दिन ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर शीर्ष पर थे। किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, जबकि चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों में अवेश खान सबसे महंगे पिक बन गए।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: अवेश खान बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, 10 करोड़ रुपये में लखनऊ ने खरीदा
IPL Nilami 2022: सभी फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर्स पर जताया सबसे ज्यादा भरोसा, अब तक इनकी चमकी किस्मत
IPL Nilami 2022: जानिए कौन हैं शाहरुख खान? जिन्हें मिली अपनी बेस प्राइस से 22.5 गुना ज्यादा कीमत