RCB vs PBKS: बेंगलुरू का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन, पंजाब की शानदार जीत

Published : Apr 30, 2021, 11:34 AM ISTUpdated : Apr 30, 2021, 11:14 PM IST
RCB vs PBKS: बेंगलुरू का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन, पंजाब की शानदार जीत

सार

आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन का 26वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन का 26वां मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings) के बीच खेला गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के खराब प्रदर्शन से पंजाब ने आसानी से जीत हासिल कर ली। पंजाब ने बेंगलुरू को 34 रनों से हरा दिया।

RCB Vs PBKS: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

लोकेश राहुल की शानदार बल्लेबाजी से पंजाब ने बनाए 179 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने पांच विकेट खोकर 179 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 57 गेंदों पर शानदार 91 रन बनाया। लोकेश ने नाबाद पारी में सात बाउंड्री और पांच सिक्सर लगाए। जबकि 24 गेंदों पर चार बाउंड्री व दो सिक्सर की सहायता से क्रिस गेल ने 46रन बनाएं। हरप्रीत बरार ने 25 रनों की पारी खेली। आरसीबी के काइल जेमीसन ने दो विकेट झटके। 

बेंगलुरू की टीम 145 रन ही बना सकी

180 रनों का लक्ष्य पाने के लिए उतरी बेंगलुरू की टीम के बल्लेबाज अधिक देर तक विकेट पर टिक ही नहीं पाए। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली सबसे अधिक 35 रन बनाए। मध्यमक्रम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। रजत पाटीदार के 31 रनों के अलावा अधिकतर डबल डिजिट को नहीं छू सके। काइल जेमीसन ने 16 और हर्षल पटेल ने 31 रन बनाकर टीम को शर्मनाक हार से बचाया। 20 ओवर्स पूरा होने तक आठ विकेट खोकर 145 रन बेंगलुरू ने बनाया। 
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल