आयरलैंड का क्रिकेट में बड़ा धमाका, वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 2 विकेट से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

आयरलैंड ने सबीना तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को दो विकेट से हरा दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 8:55 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: एंडी मैकब्राइन (Andy McBrine) और हैरी टेक्टर (Harry Tector) के शानदार अर्धशतकों की मदद से आयरलैंड ने सबीना पार्क में खेले गए तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को दो विकेट से हरा दिया। तीसरा मुकाबला जीतने के साथ ही आयरलैंड (Ireland Cricket Team) ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। 

वेस्टइंडीज ने दिया 213 रनों का लक्ष्य 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 44.4 ओवर में दस विकेट खोकर 212 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर शाई होप ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। होप के बाद कोई भी बल्लेबाज 50 का स्कोर पार नहीं कर पाया। टीम के खिलाड़ी आयरिश गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए और जल्दी-जल्दी आउट हो गए। 

एंडी मैकब्राइन ने लिए चार विकेट

आयरलैंड के गेंदबाज एंडी मैकब्राइन और यंग की गेंदबाजी से बल्लेबाज क्रीज में ज्यादा देर टिक नहीं पाए। एंडी ने विरोधी टीम को चार विकेट झटके दिए। एंडी के शिकारों में जिसमें निकोलस पूरन (2 रन), शमरह ब्रूक्स (1 रन), कीरोन पोलार्ड (3 रन) और अकील होसेन (23 रन) का विकेट शामिल रहे। वहीं, यंग ने शाई होप (53 रन), जस्टिन ग्रीव्स (12 रन) और अल्जारी जोसेफ (6 रन) का विकेट झटका। गेंदबाज कैंफर और डॉकरेल ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 44.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया।

आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग (44 रन) और हैरी टेक्टर (52 रन) ने शानदार पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज मैच में खास असर नहीं छोड़ पाए। जॉर्ज डॉकरेल (7 रन), गैरेथ डेलानी (10 रन), नील रॉक (2 रन) और कर्टिस कैंपर (11 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाज होसेन और चेसी ने आयरलैंड टीम के तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, गेंदबाज जोसेफ और स्मिथ ने एक-एक विकेट झटका। 

तीसरा वनडे जीत के बाद आयरलैंड टीम ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पहला मैच वेस्ट इंडीज टीम ने 24 रन से जीता था। दूसरे मैच को कोविड-19 की वजह से आगे बढ़ाना पड़ा, क्योंकि टीम के खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए थे। दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच 13 जनवरी को खेला गया था, जिसे आयरलैंड ने पांच विकेट से जीता। वहीं, तीसरा मैच 16 जनवरी को टीम ने दो विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: RCB की नजर 'कप्तान' श्रेयस अय्यर पर, KKR और Punjab Kings भी खेल सकती हैं दांव

IND vs SA: भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीकी कप्तान का बड़ा बयान

Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5वें टेस्ट में 146 रनों से हराया, 4-0 से सीरीज भी जीती

Share this article
click me!