बंगाल रणजी टीम पर Corona का अटैक, कई खिलाड़ी और सहायक कोच आए पॉजिटिव, रद्द करना पड़ा अभ्यास मैच

बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने टीम के अभ्यास मैच को रद्द कर दिया है। 

स्पोर्ट्स टेस्क: बंगाल रणजी टीम (Bengal Ranji Team) के कई खिलाड़ी और टीम के सहायक कोच कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (Cricket Association of Bengal) ने टीम के अभ्यास मैच को रद्द कर दिया है। इससे खिलाड़ियों की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा है। 

कैब ने क्या कहा

Latest Videos

बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने इस बारे में कहा, "कोविड महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कैब ने सभी बंगाल खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसमें कुछ खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्वारंटीन किया गया है।" 

15 से 18  की आयु के सभी खिलाड़ियों को लगेगा टीका 

कैब ने टूर्नामेंट को रोकने का भी फैसला किया है और मंगलवार को शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलाई है। कैब की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "कैब ने 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी पंजीकृत खिलाड़ियों का कोविड टीकाकरण करवाने का भी निर्णय किया है।"

खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने की वजह से बंगाल का मुंबई टीम के खिलाफ होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है। अभी यह तय नहीं है कि बंगाल दूसरे अभ्यास मैच में भाग लेगा या नहीं। लेकिन इतना जरूर है कि एक साथ इतने खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम की रणजी तैयारियों को काफी नुकसान होगा। 

बंगाल को राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। वह अपना पहला मैच 13 जनवरी से बेंगलुरु में त्रिपुरा के खिलाफ खेलेगा। कोलकाता इस साल रणजी ग्रुप-स्टेज खेलों की मेजबानी करने वाले छह शहरों में से एक है, जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई और तिरुवनंतपुरम भी शामिल है। शहर में रणजी नॉकआउट की मेजबानी भी होगी।

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: हम बल्लेबाजों से और अधिक बड़े स्कोर बनाने की अपेक्षा करेंगे: राहुल द्रविड़

BBL में भाग ले रहे अपने क्रिकेटर्स को इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया छोड़कर लंदन लौटने को कहा

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर जताई हैरानी

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री