श्रीलंका के पूर्व स्पिनर सूरज रणदीव ऑस्ट्रेलिया में बस चालक बन गए है। उन्होंने 12 टेस्ट, 31 एकदिवसीय और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वहीं आईपीएल में भी उन्होंने 8 मैच खेले थे।
स्पोर्ट्स डेस्क : एक खिलाड़ी की जिंदगी बहुत संघर्षों से भरी हुई रहती है। अपने देश के लिए खेलना उसके लिए गर्व की बात होती है और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उस बुलंदी पर पहुंचकर बने रहना। लेकिन कई बार सिचुएशन ऐसी हो जाती है कि खिलाड़ी अर्श से सीधे फर्श पर आ जाते हैं। कुछ इसी तरह से श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव भी इन दिनों जिंदगी के उसी पहलू से गुजर रहे हैं जहां उन्होंने अर्श से फर्श तक का सफर देखा। जी हां, कभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सूरज आज ऑस्ट्रेलिया में ट्रक ड्राइवर बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी की कहानी...
ऐसा रहा सूरज का क्रिकेट करियर
सूरज रणदीव ने दिसंबर 2009 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था और उन्होंने 2016 तक श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला। ऑफ स्पिनर ने केवल अपने देश के लिए 12 टेस्ट, 31 एकदिवसीय और 17 T20I खेले, जिसमें क्रमशः 43, 36 और 7 विकेट उनके नाम दर्ज है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अलावा रणदीव ने आईपीएल में भी अपनी जगह बनाई। वह 2011 में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था। उन्होंने आठ गेम खेले, जिसमें छह विकेट हासिल किए।
वर्ल्ड कप 2011 में भी थे शामिल
रणदीव के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट 2011 में आया जब घायल ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की जगह वो श्रीलंका के लिए विश्व कप टीम का हिस्सा बने। वह वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाफ 2011 विश्व कप फाइनल में शामिल हुए। हालांकि, उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम हार गई थी, लेकिन रणदीव आज भी उस पल को संजोए हुए होंगे।
शिखर से धरातल तक का सफर
सूरज रणदीव के पतन का कारण क्या है, यह बताना मुश्किल है लेकिन उनकी कहानी यह दिखाती है कि जीवन कितना अप्रत्याशित हो सकता है और हमें इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर