इससे पहले IPL 2022 में रवींद्र जडेजा और ओबेद मैककॉय ने इस तरह से जश्न मनाया था। डेविड वार्नर पहले भी मैदान में मैदान में पुष्पा की स्टाइल में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क. साउथ इंडिया की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का खुमार अभी तक लोगों के दिलों से नहीं उतर रहा है। आम लोग हों या फिर खास इस फिल्म के कई सीन को रीक्रिएट कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया जा रहा है। क्रिकेट के मैदान में भी इस फिल्म का सीन देखने को मिला है। फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट में में एक महिला खिलाड़ी ने पुष्पा स्टाइल में सलिब्रेशन किया है। इसका वीडियो आईसीसी (ICC) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें नेपाल की 30 वर्षीय महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी सीता राणा मागर (Sita Rana Magar) खुशी से 'पुष्पा' फिल्म की स्टाइल से जश्न मनाती हुई दिखाई दे रही हैं।
दुबई में खेला जा रहा है टूर्मामेंट
बता दें कि फेयर ब्रेक टूर्नामेंट दुबई में खेला जा रहा है। शुक्रवार को टोरनैडो वूमेंस और वॉरियर्स वूमेंस के बीच मुकाबला खेला गया था। मैच के दौरान नेपाल की खिलाड़ी सीता राणा को दो बार पुष्पा पिल्म की स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। उन्होंने ये जश्न तब मनाया जब विरोधी टीम की गैबी लुईस को आउट किया। वह डग आउट में भी पुष्पा स्टाइल में सलिब्रेशन करते नजर आईं थीं।
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
आईसीसी ने सीता राणा मागर के जश्न मनाते का वीडियो शेयर किया। कैप्शन में लिखा- यह सोशल मीडिया पर अब काफी चल गया है नेपाल की सीता राणा मौजूदा वक्त का सबसे लोकप्रिय जश्न मनाते हुए। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।
क्या है फेयरब्रेक टूर्नामेंट
फेयरब्रेक इनविटेशनल टूर्नामेंट महिलाओं के बीच खेले जाने वाला एक लोकप्रिय टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट को आईसीसी से मान्यता प्राप्त है। इस टूर्नामेंट में नए और सीनियर खिलाड़ी मिलकर खेलते हैं। इस बार इसका आयोजन 1 मई से 15 मई के बीच हो रहा है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2022, MI vs KKR: जसप्रीत बुमराह के 10 रन देकर 5 विकेट लेने के बावजूद हार गई मुंबई इंडियंस