Kane Williamson Covid Positive: फिर बढ़ा कोरोना का कहर, ये खिलाड़ी हुआ कोविड पॉजिटिव

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद वो शुक्रवार को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना (coronavirus) का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड (New Zealand ) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) कोरोना वायरस से संक्रिमत हो गए। जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह टेस्ट मैच जीतना उनके लिए काफी अहम है, लेकिन कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में मैच जीतना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कोविड पॉजिटिव होने के बाद विलियमसन 5 दिन के लिए आइसोलेट हो गए हैं। उनकी जगह टॉम लैथम को टीम का कप्तान बनाया गया।

कोच ने दी जानकारी 
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि केन विलियमसन में कोरोनावायरस के हलके लक्षण नजर आ रहे थे। जिसके बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट (RT-PCR) कराया गया, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद उन्हें 5 दिन के आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इसके अलावा टीम के बाकी सदस्यों के कोविड-19 भी किए गए ,जो कि नकारात्मक रहे। उनके कोविड पॉजिटिव होने के बाद कोच स्टडी ने कहा कि केन के लिए इतने महत्वपूर्ण में मैच में बाहर होना बेहद निराशाजनक है। हम सभी उनके लिए बुरा महसूस कर रहे हैं और जानते हैं कि वह खुद कितना निराश होंगे।

Latest Videos

पहला टेस्ट हारी न्यूजीलैंड 
बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में कप्तान विलियमसन का टीम से बाहर होना खतरे की घंटी जरूर है, क्योंकि अगर उसे मैच में बराबरी पर आना है तो यह मैच जीतना होगा बेहद जरूरी है।

इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका 
केन विलियमसन के टीम से बाहर होने के बाद उनकी जगह हामिश रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम को कप्तानी का दारोमदार सौंपा गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शुक्रवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम उनकी कप्तानी में कैसा खेलती है?

यह भी पढ़ें नहीं देखी होगी क्रिकेट की ऐसी दीवानगी मैच की टिकट नहीं मिलने पर महिलाओं ने एक दूसरे के साथ की मारपीट

India vs South Africa T20 series: डुसैन व मिलर की शानदार बल्लेबाजी, SA ने भारत को हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'