NZ vs BAN: बांग्लादेश की शानदार शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 70 रनों के अंतराल में गंवाए अंतिम 5 विकेट

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 328 रन पर ऑलआउट कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 8:09 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 01:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (New Zealand vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स के समय पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने अभी तक 67 ओवर में दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (Shadman Islam) ज्यादा देर क्रीज में नहीं टीके और 22 रन बनाकर वागनेर का शिकार बन गए। 

नजमूल होसैन शान्तोक ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 109 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। महमूदुल हसन (70) अर्धशतक लगाकर टीम के कप्तान मोमिनुल हक (8) के साथ क्रीज पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से दोनों बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नेल वाग्नेर ने आउट किया। टीम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन के हाथ खाली रहे। भारतीय मूल के रचिन रवींद्र भी कोई विकेट नहीं ले सके। 

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 328 रन 

न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (122) ने नए साल की शुरुआत अपने शतक के साथ की। वहीं, विल यंग (52) और हेनरी निकोल्स (75) ने भी पारी में अर्धशतक लगाया। टीम ने दूसरे दिन 108.1 ओवर में दस विकेट खोकर 328 रन बनाए। वहीं, पहले दिन कीवी टीम ने 87.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 258 रन बनाए थे। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट बे ओवल में खेला जा रहा है। 

पहले सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजों का कमाल

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कीवी टीम को दूसरे दिन ज्यादा देर तक क्रीज में टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड ने अपने पांच विकेट 70 रन के अंतराल में ही खो दिए। बांग्लादेश की ओर से गेंदबाज शोरफुल इस्लाम और मेहदी हसन 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे। कप्तान मोमिनुल ने दो विकेट लिए और एबादोत हुसैन के खाते में एक विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: जोहानसबर्ग में इतिहास रच सकता है भारत, यहां एक भी मैच नहीं हारी टीम, ये हो सकती है मैच में एकादश

Happy Birthday Raman Lamba: समय से पहले ही अस्त हो गया भारतीय क्रिकेट का ये चमकता हुआ सितारा

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का बड़ा बयान

Share this article
click me!