India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों का टीम में चयन

ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant yadav) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑफ स्पिनर जयंत यादव (Jayant yadav) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 

सुंदर की जगह शामिल किए गए जयंत 

Latest Videos

जयंत यादव को वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में जगह दी गई है। सुंदर मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने बेंगलुरु में एक शिविर के दौरान COVID-19 करवाया था जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई थी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

जयंत ने भारत के लिए खेला है केवल एक वनडे 

31 साल के जयंत यादव ने भारत के लिए केवल एक वनडे मैच खेला है वो भी साल 2016 में। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। 

सिराज के बैकअप के रूप में शामिल किए गए सैनी 

नवदीप सैनी को मोहम्मद सिराज के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है। सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्हें वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। सिराज ने दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी। 

सैनी ने जुलाई 2021 में खेला था आखिरी वनडे मैच 

29 साल के सैनी ने आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। हाल ही में साउथ अफ्रीका की परिस्थितियों का कुछ मूल्यवान अनुभव प्राप्त किया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका 'ए' के ​​खिलाफ प्रथम श्रेणी मैचों में 11 विकेट लिए हैं। 

वनडे सीरीज का कार्यक्रम 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे 19 और 21 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे। जबकि तीसरा मैच 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। 

भारतीय वनडे टीम: 

केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) ), युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी।

यह भी पढ़ें: 

ICC Test Rankings: भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी ने डीन एल्गर को पहुंचाया टॉप 10 में

Under 19 World Cup 2020: वॉर्म अप मैचों में भारत समेत तीन एशियाई टीमों ने किया कमाल

IND vs SA: कोहली ने जमाई 28वीं टेस्ट फिफ्टी और तोड़ा ये रिकॉर्ड, जानें- मैच के पहले दिन क्या कुछ रहा खास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025