भारत और विंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज, जीत के इरादे से उतरेगी वेस्टइंडीज
नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज है। जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा था कि पेस हमारी टीम की रीढ़ है। टीम के तेज गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं।
पहले टेस्ट विंडीज बुरी तरह हारी
पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथों वेस्टइंडीज को 318 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़। बावजूद इसके होल्डर ने संकेत दिया कि टीम शानदार बॉलिंग के दम पर अपना प्रदर्शन पिछले गेम की तरह जारी रखेगी।
रोच और शैनन का शानदार प्रदर्शन
कप्तान जेसन ने कहा कि केमर रोच और शैनन का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। मैच के दौरान रोच ने पांच विकेट झटके वहीं गैब्रियल ने चार विकेट हासिल किए। पिछले मैच में, विंडीज चार सीमरों और एक स्पिनर के साथ खेली।
जीत के इरादे से खेलेगी विंडीज
होल्डर ने कहा टीम पिछले प्रदर्शन से निराश है और हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में बेहतर करेंगे। हमारी टीम एक अच्छी टीम है और इस बार हम सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।