PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम घोषित

पीसीबी (PCB) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की घोषणा कर दी है। बाबर आजम (Babar Azam) को टीम का कप्तान बनाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2021 10:12 AM IST / Updated: Nov 25 2021, 03:43 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की सीनियर चयन समिति ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने 12 सदस्यीय टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) को सौंपी गई है। वहीं मोहम्मद रिजवान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।  

इमाम उल हक ने घरेलू क्रिकेट में मचाई है धूम: 

12 सदस्यीय दल में पूर्व कप्तान अजहर अली और इमाम उल हक को भी शामिल किया गया है। इमाम-उल-हक ने घरेलू सत्र के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। वे 488 रन बनाकर सत्र के टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा पाक टीम में अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम और हसन अली को भी 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है, इसमें से 11 खिलाड़ी शुक्रवार को मैदान पर उतरेंगे। प्रमुख स्पिनर यासिर शाह की अनुपस्थिति में शाहीन शाह अफरीदी अपने तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि शाजिद खान और नौमान अली स्पिन गेंदबाजी विभाग को संभालेंगे। 

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी: 

टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ काफी भारी है। पाक ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 9 में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश अब तक घर में पाक के खिलाफ केवल 1 मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा जो उसने 2015 में करवाया था। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने पहला दोहरा शतक बनाया था। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम इस प्रकार है: 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेट कीपर), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हसन अली, इमाम-उल-हक, नौमान अली, साजिद खान और शाहीन शाह अफरीदी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs NZ 1st Test: राहुल-रहाणे ने आधे मिनट से भी कम समय में पढ़ लिया पिच, बना डाली ये खास रणनीति

IND vs NZ Test: गिल ने दोनों हाथों से लपका मौका, बतौर ओपनर पहले मैच में जमाया शानदार अर्धशतक

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर को मिला डेब्यू का मौका, सुनील गावस्कर ने सौंपी टेस्ट कैप

Read more Articles on
Share this article
click me!