PAKISTAN TOUR OF BANGLADESH 2021: बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, इमाम की टीम में वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बांग्लादेश दौरे के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलेगी। 

Contributor Asianet | Published : Nov 15, 2021 2:20 PM IST / Updated: Nov 15 2021, 07:52 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम (Pakistan Test Team) की घोषणा कर दी है। 20 सदस्यीय टीम की कमान बाबर आजम (Babar Azam) को सौंपी गई है। 20 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam Ul Huq), मध्यक्रम के बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Gulam) और ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ (Bilal Asif) को शामिल किया है। 

इमाम उल हक ने आखिरी बार नवंबर 2019 में एक टेस्ट खेला था। घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कायद-ए-आज़म ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy) में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी की। यहां उन्होंने पांच पारियों में नाबाद दोहरे शतक सहित 488 रन बनाए। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटगांव में 26 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी ढाका में खेला जाएगा। 

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने कहा, "चूंकि हमारे पास पहले से ही चार फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज हैं, इसलिए हमने हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी को टी20 के बाद पाकिस्तान लौटने की अनुमति दी है ताकि वे कायदे आजम ट्रॉफी में खेल सकें और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की तैयारी कर सकें। बांग्लादेश एक मजबूत पक्ष है लेकिन हमारे पास मजबूत प्रदर्शन करने के लिए संसाधन, प्रतिभा और अनुभव है। यह दोनों टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।" 

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का रहा शानदार प्रदर्शन: 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को सम्पन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शानदार प्रदर्शन किया। टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही। बाबर सेना ने इस टूर्नामेंट भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर अपनी ताकत दिखाई। सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद पाकिस्तान का सफर वर्ल्ड कप में समाप्त हो गया। 

बांग्लादेश दौरे के लिए पाकिस्तानी दल इस प्रकार है: 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और जाहिद महमूद। 

यह भी पढ़ें: 

ICC ने बाबर आजम को बनाया T20 World Cup 2021 टीम का कप्तान, शर्मनाक बात- टीम में इंडिया का एक भी खिलाड़ी नहीं

Womens ODI: महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं स्टेफनी टेलर

IPL की रनरअप टीम से भी कम मिली T20 World Champion Austrailia को Prize Money

T20 World Cup : रिकॉर्ड रन चेज से लेकर सबसे ज्यादा रन बनाने तक लगी रिकॉर्ड की झड़ी 

Read more Articles on
Share this article
click me!