2 गेंदों को फिक्स करने के लिए दो लाख डॉलर का मिला था ऑफर, PCB ने उमर अकमल के ऊपर लगाया 3 साल का बैन

 बोर्ड के तरफ से कहा गया कि उमर अकमल को एंटी करप्शन ट्रिबुनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने पेश होने से इंकार कर दिया। इसका मतलब साफ है कि उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 6:09 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 11:56 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भ्रष्टाचार के आरोप में पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल के पर PCB ने तीन साल का बैन लगा दिया है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। बोर्ड के तरफ से कहा गया कि उमर अकमल को एंटी करप्शन ट्रिबुनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने पेश होने से इंकार कर दिया। इसका मतलब साफ है कि उन्होंने अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। जिसका मतलब साफ है कि उन्हें सभी प्रकार का बैन अपने ऊपर मंजूर है। बतादें कि की अकमल पर ये बैन क्रिकेट के सभी प्रारूपों पर लगा है। हालांकि यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई क्रिकेटरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। और उन्हें बैन किया जाता रहा है। 
 

उमर ने फिक्सिंग कि जानकारी बोर्ड को नहीं दी

उमर अकमल पर आरोप है कि उन्होंने PCB को फिक्सिंग के एक प्रस्ताव की जानकारी  नहीं दी थी। यह प्रस्ताव उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन से पहले दिया गया था। बतादें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत यह अनिवार्य है कि अगर किसी खिलाड़ी को फिक्सिंग के लिए कोई प्रस्ताव दिया जाता है तो वो बिना देर किए इसकी जानकारी बोर्ड को देगा। अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो इसमें सजा का प्रावधान है।

फिक्सिंग का खुलासा उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में किया था

अकमल ने मैच फिक्सिंग का खुलासा एक टीवी इंटरव्यू के दौरान किया था जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें एक मैच के दौरान मात्र 2 गेंदों को फिक्स करने के लिए दो लाख डॉलर का ऑफर मिला था। साथ ही उन्होंने एक और खुलासा किया कि उन्हें भारत के खिलाफ मैच छोड़ने के लिए पैसे ऑफर हुए थे। जिसके बाद अकमल पर बैन लगना तय था, अब उन्हें PCB ने सजा के तौर पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में तीन साल के लिए बैन कर दिया गया है।

उमर अकमल का क्रिकेट करियर

उमर अकमल पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 84 टी20 और 121 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने 5000 से ज्यादा रन बनाते हुए तीन शतक भी लगाए हैं। अकमल पाकिस्तान के लिए आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में खेले थे।

Share this article
click me!