स्टार क्रिकेटर ने आईपीएल के नए नियमों पर उठाए सवाल, 15वें सीजन में इस टीम की तरफ से उतरेंगे मैदान में

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर आईपीएल के अगले सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। 2014 में डेब्यू करने के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग में यह उनकी चौथी टीम होगी। सबसे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) के लिए खेले थे। 2020 और 2021 सीजन में वे क्रमशः पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (Marylebone Cricket Club) द्वारा शुरू किए गए नए स्ट्राइक-रोटेशन नियम की आलोचना की है। नए नियम के अनुसार, यदि कोई बल्लेबाज कैच मोड से आउट होता है, तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक (अगली गेंद खेलेगा) पर होगा। भले ही दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज ने दौड़कर आधा पिच पार कर लिया हो। नया नियम पिछले हफ्ते एमसीसी द्वारा पेश किया गया था।  

नए नियमों को लेकर जिमी नीशम ने क्या कहा 

Latest Videos

जिमी नीशम ने नए नियमों को लेकर कहा, "मैं वास्तव में इसका मतलब नहीं समझता। क्या यह नियम कभी समस्या रहा है? साथ ही यह नियम उन बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाता है जो मैच की स्थिति से अवगत नहीं रहते हैं। मुझे ये नियम पसंद नहीं है।"  

यह भी पढ़ें: एक सप्ताह ही नंबर 1 पोजिशन पर रह पाए रवींद्र जडेजा, इस खिलाड़ी ने छीना ताज, विराट कोहली चार स्थान नीचे गिरे

अक्टूबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू होगा नियम 

यह नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल अक्टूबर से लागू होगा, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में इसे सीधे लागू करने का फैसला किया है। विशेष रूप से एक ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने पर नया नियम लागू नहीं होगा। यह नियम पिछले साल 'द हंड्रेड' के उद्घाटन सत्र के दौरान परीक्षण के आधार पर लागू किया गया था। इस नियम के पीछे का विचार गेंदबाजों को थोड़ा सा फायदा देना है, खासकर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में। 

इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे जिमी नीशम 

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर जिमी नीशम आईपीएल के अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलेंगे। 2014 में डेब्यू करने के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग में यह उनकी चौथी टीम होगी। सबसे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) के लिए खेले थे। 2020 और 2021 सीजन में वे क्रमशः पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। आईपीएल का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। इस बार लीग के सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: 

विराट कोहली के साथ 'उस' पल को बेहद खास मानते हैं मयंक अग्रवाल, उन्हीं की जुबानी सुनिए क्या है पूरा माजरा

उपद्रवी लोगों ने मुंबई में आईपीएल खिलाड़ियों की बस में की तोड़फोड़, ये बड़ी वजह आ रही सामने

वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक पराजय, गेंदबाजों ने किया संघर्ष तो बल्लेबाजों ने कटाई नाक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार