सार
आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैचों के लिए खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए एक पांच सितारा होटल के बाहर खड़ी एक लग्जरी बस में कुछ उपद्रवी लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। उपद्रवी लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़ दीं और उस पर विरोधस्वरूप कुछ पोस्टर भी चिपका दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क: आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैचों के लिए खिलाड़ियों को लाने और ले जाने के लिए तैनात एक लग्जरी बस में कुछ उपद्रवी लोगों ने बुधवार को तोड़फोड़ कर दी। जिस समय ये वारदात हुई बस एक पांच सितारा होटल के बाहर खड़ी थी। उपद्रवी लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़ दीं और उस पर विरोधस्वरूप कुछ पोस्टर भी चिपका दिए। कुछ लोगों का कहना है कि यह सब राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के कार्यकर्ताओं ने किया है।
होटल के सुरक्षाकर्मियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएनएस-वाहतुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) के 6 से 8 कार्यकर्ताओं पहले बस में घुस गए। इसके बाद उन्होंने बस के सामने अपनी मांगों के पोस्टर चिपकाए और जोर-जोर से नारे लगाए। इतना ही नहीं इसके बाद उन लोगों ने बस की तोड़-फोड़ शुरू कर दी। उन लोगों ने खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ 'उस' पल को बेहद खास मानते हैं मयंक अग्रवाल, उन्हीं की जुबानी सुनिए क्या है पूरा माजरा
इसलिए बस में की गई तोड़फोड़
एमएनएस के एक कार्यकर्ता संजय नाइक ने कहा, "स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों से वंचित किया जा रहा है। राज्य के बाहर से बसों को किराए पर लाया जा रहा है जो गलत है। हम इस चीज का विरोध करने के लिए यहां आए हैं।"
नाइक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आगे कहा, "हमारे विरोध के बावजूद उन्होंने दिल्ली और अन्य हिस्सों से यहां कई बसों और अन्य छोटे वाहनों को अनुमति दी है, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है।"
पुलिस ने तीन कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तोड़फोड़ की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एमएनएस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। वो तो पुलिस ने वक्त रहते कार्यकर्ताओं पर काबू पा लिया नहीं तो वे अन्य वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ करने वाले थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।
यह भी पढ़ें:
महिला वनडे में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी
दुनिया के नामी बाइकर रॉबी मैडिसन ने अपनी जान पर खेलकर लॉन्च की राजस्थान रॉयल्स की जर्सी