सार
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। बुमराह गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 6 पायदान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने बेंगलुरु टेस्ट में खेले गए डे नाइट टेस्ट मैच में 8 विकेट लिए थे। बुमराह ने इस दमदार प्रदर्शन के बाद शाहीन अफरीदी, काइल जैमीसन, टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, नील वैगनर और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली को 4 स्थान का नुकसान
लंबे वक्त से अपनी फॉर्म को लेकर जूझ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में 9वें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट को रैंकिंग में 4 स्थान का नुकसान हुआ है और अब उनपर टॉप टेन से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है। कोहली ने मोहाली में शुरुआती टेस्ट में 45 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाने के बाद से उन्होंने अभी तक शतक नहीं बनाया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूर्व की भांति बल्लेबाजी रैंकिंग में 10वें नंबर पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ 'उस' पल को बेहद खास मानते हैं मयंक अग्रवाल, उन्हीं की जुबानी सुनिए क्या है पूरा माजरा
कप्तान रोहित छठे नंबर पर
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में छठवें नंबर पर बने हुए हैं। सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशागने 936 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं।
भारत के खिलाफ शतक जमाकर मजबूत हुए करुणारत्ने
बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोए रूट, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन बने हुए हैं। पांचवें नंबर पर श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने आ गए हैं। भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में करुणारत्ने ने शानदार शतक जमाया था। उन्हें 4 स्थानों का फायदा हुआ है।
एक सप्ताह ही नंबर 1 रह पाए रवींद्र जडेजा
ऑलराउंडरों की तालिका में भारत के रवींद्र जडेजा नंबर 1 स्थान से नीचे गिर गए हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने हटाकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। जडेजा इस महीने की शुरुआत में मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन और 9 विकेट लेने के बाद नंबर 1 के पायदान पर पहुंचे थे। ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पांच स्थानों में भारत के रविचंद्रन अश्विन तीसरे, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें:
उपद्रवी लोगों ने मुंबई में आईपीएल खिलाड़ियों की बस में की तोड़फोड़, ये बड़ी वजह आ रही सामने