यश ढुल ने प्रथम श्रेणी डेब्यू की दोनों पारियों में शतक बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया है। वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहली पारी में दिल्ली का यह बल्लेबाज 113 रन की पारी खेलकर आउट हुआ था। संयोग की बात है कि उन्होंने दोनों पारियों में एक ही स्कोर (113) किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम (Indian Under 19 Cricket Team) को अपनी कप्तानी में हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले यश ढुल (Yash Dhull) की शानदार बल्लेबाजी जारी है। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने तमिलनाडु के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है। इससे पहले ढुल ने भी मौजूदा मैच की पहली पारी में शतक जड़ा था।
दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एलीट ग्रुप-एच प्रतियोगिता के चौथे दिन दूसरी पारी में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए शतक जमाया। पारी की शुरुआत करते हुए यश ने दूसरी पारी में 200 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 100 का आंकड़ा हासिल किया।
यह भी पढ़ें: Kolkata Knight Riders के मालिक शाहरुख खान एक और टीम खरीदने की तैयारी में, अंबानी-अदाणी भी रेस में
ऐसा करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज
यश ढुल ने प्रथम श्रेणी डेब्यू की दोनों पारियों में शतक बनाने के साथ ही इतिहास रच दिया है। वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहली पारी में दिल्ली का यह बल्लेबाज 113 रन की पारी खेलकर आउट हुआ था। संयोग की बात है कि उन्होंने दोनों पारियों में एक ही स्कोर (113) किया।
ड्रॉ मैच में लगे कुल 6 शतक
चार दिवसीय मैच में तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन का स्कोर किया। टीम की ओर से यश ढुल (113 रन) के अलावा ललित यादव ने 177 रनों की शानदार पारी खेली। तमिलनाडु की ओर से पहली पारी में एम. मोहम्मद ने 4 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन राजवर्धन हैंगरगेकर पर गिर सकती है गाज, झूठ बोलकर किया BCCI और देश को गुमराह
इसके जवाब में तमिलनाडु ने पहली पारी में 494 रन बनाकर जोरदार जवाब दिया। टीम की ओर से शाहरुख खान ने 194 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा इंद्रजीत ने 117 रन बनाते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की ओर से वी. मिश्रा ने 6 विकेट लिए।
इसके बाद दिल्ली ने दूसरी पारी में बिना किसी विकेट के ही 228 रन बना दिए। दूसरी पारी में ओपनर यश ढुल ने 113 रन और ध्रुव शौरी ने नाबाद 107 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 228 रनों की साझेदारी की। तमिलनाडु के शाहरुख खान को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे यश
यश आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल के लिए खेलेंगे। अपने इस शतक से आईपीएल फ्रेंचाइज को उन्होंने दिखा दिया कि टीम ने उन्हें 50 लाख रुपए में लेकर कोई घाटे का सौदा नहीं किया है। अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर ढुल सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा की लिस्ट में खड़े हो गए हैं।
इस बार रणजी ट्रॉफी दो चरणों में आयोजित होगी। अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। आईपीएल के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक चलेगा। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के भगवान' ने थपथपाई 'बिहार के लाल' की पीठ, पहले ही मैच में किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर पाया
सभी टीमों को आठ वर्गों में बांटा गया है। एलीट ग्रुप में चार टीमें होंगी और प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी। प्रत्येक एलीट ग्रुप की एक टीम क्वार्टर फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। आठ क्वालीफाई करने वाली टीमों में सबसे कम रैंकिंग वाली टीम को प्लेट ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा।
यह भी पढ़ें:
IND vs WI: तीसरे टी 20 को लेकर बड़ा अपडेट, विराट नहीं खेलेंगे अगला मैच, ये बड़ी वजह आ रही सामने