वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को अलविदा कहने को तैयार कोच रवि शास्त्री, इस शख्स को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Published : Aug 11, 2021, 10:30 AM IST
वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को अलविदा कहने को तैयार कोच रवि शास्त्री, इस शख्स को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के हैड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनकी जगह ले सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली की टीम इंडिया एक नए युग की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि कोचिंग विभाग में एक बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। मौजूदा हैड कोच रवि शास्त्री टी 20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शास्त्री पहले ही बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को इस बारे में बता चुके हैं। वर्ल्ड कप के बाद शास्त्री का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में खबरें है कि राहुल द्रविड़ उनकी जगह ले सकते हैं।

बता दें कि बीसीसीआई के मंगलवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए आवेदन देने के साथ, अफवाहें शुरू हो गई हैं कि वर्तमान एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ को सीनियर टीम में एक बड़ी भूमिका दी जा सकती है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में लंदन में रहने के दौरान पदाधिकारी शास्त्री और टीम के साथ बातचीत करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे। शास्त्री ही नहीं, बल्कि फील्डिंग कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी भारतीय टीम में अपनी भूमिका से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

ये हो सकते हैं रवि शास्त्री के टीम छोड़ने का कारण
- BCCI ने मुख्य कोच की नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 निर्धारित की है।
- 59 साल की उम्र में शास्त्री के पास केवल एक और साल टीम का नेतृत्व करने का मौका होगा, इसलिए बीसीसीआई और शास्त्री दोनों ही दूसरे ऑप्शन तलाशने के लिए तैयार हैं।
- बीसीसीआई के संकेत यह भी बताते हैं कि बोर्ड अब शास्त्री से आगे देख रहा है।

2014 से टीम की कमान संभाल रहे हैं शास्त्री
रवि शास्त्री ने 2014 से 2016 टी 20 विश्व कप तक टीम मैनेजर के रूप में काम किया था। साल 2017 में अनिल कुंबले (Anil Kumble) के हटने के बाद रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का हैड कोच बनाया गया था। उनकी कोचिंग में भारत 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई थी। अभी तक रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। 

हाल ही में श्रीलंका दौरे पर पूर्व भारतीय कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ को श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि, कोरोना के चलते कई खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर भारत श्रीलंका से टी20 सीरीज हार गई थी। बता दें कि राहुल द्रविड़ का नेशनल क्रिकेट एकेडमी चीफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। ऐसे में उन्हें नई भूमिका में देखा जा सकता है।  

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार के कहने पर मिली थी इस खिलाड़ी को क्रिकेट में एंट्री, फिर 1983 वर्ल्ड कप के बनें हीरो

शकीरा से लेकर सुपर मॉडल तक ये है 7 खिलाड़ियों की हॉट पार्टनर, बिना शादी के 4 बच्चों के पिता है ये 'भाई साहब'

ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट ! ICC ने की तैयारियों की पुष्टि, लॉस एंजेलिस 2028 में हो सकते है मैच

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11