बेटे अर्जुन की डेब्यू सेंचुरी पर गदगद हुए सचिन तेंदुलकर, अपने पिता को लेकर शेयर की यह इमोशनल स्टोरी

दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में एक सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की डेब्यू सेंचुरी पर पहली प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने खुद की पहली सेंचुरी को भी याद किया और अपने पिता की एक इमोशनल स्टोरी भी शेयर की है।
 

Sachin Tendulkar On Son Arjun Tendulkar. क्रिकेट की दुनिया में जब बल्लेबाजी की बात होगी तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आएगा। सचिन के नाम बैटिंग में इतने रिकॉर्ड्स हैं कि किसी भी बल्लेबाज के लिए वहां तक पहुंचना बेहद मुश्किल है। लेकिन बेटे अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू शतक पर सचिन तेंदुलकर भी फिदा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर पिता अपने बेटे की उपलब्धि पर इसी तरह गौरव महसूस करता है। यही वजह से सचिन ने बेटे की सेंचुरी पर पहली प्रतिक्रिया दी है और अपने दिवंगत पिता को भी याद किया है।

सचिन ने पिता को किया याद
सचिन तेंदुलकर से जब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू शतक को लेकर सवाल किया गया तो वे काफी खुश दिखाई दिए। सचिन ने एक पुरानी स्टोरी शेयर की और कहा कि जब मैं शुरूआती दिनों में क्रिकेट खेल रहा था तब किसी ने मेरे पिता को सचिन के पिता कहकर पुकारा। इसके बाद पिता के दोस्तों ने पूछा कि आपको कैसा लग रहा है। तब सचिन के पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि यह उनकी लाइफ का सबसे गौरव वाला पल है। हर एक पिता की यह तमन्ना होती है कि वह अपने बच्चे के काम से पहचाना जाए। सचिन का मतलब साफ था कि आने वाले दिनों में अर्जुन को लोग सचिन का बेटा न कहकर सचिन को अर्जुन का पिता कहेंगे तो उन्हें गर्व महसूस होगा।

Latest Videos

योगराज सिंह ने दी अर्जुन को ट्रेनिंग
गोवा की तरफ से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने पहले ही मैच में शतक जड़कर भले ही पिता की बराबरी कर ली हो लेकिन इसमें युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बड़ा योगदान है। युवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने फादर से पूछा कि सचिन अपने बेटे की ट्रेनिंग आपसे दिलाना चाहते हैं। योगराज सिंह इसे टाल नहीं सके और 15 दिन के लिए अर्जुन को चंडीगढ़ बुलाया। योगराज ने कहा कि 15 दिन के लिए यह भूल जाओ कि आप सचिन के बेटे हो। इसके बाद उन्होंने अर्जुन को सख्त ट्रेनिंग दी और उसका नतीजा निकला कि उन्होंने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। योगराज ने यह भी दावा किया है कि अर्जुन तेंदुलकर दुनिया के महान ऑलराउंडर बनेंगे।

यह भी पढ़ें

IND V/S BAN Test: चोट से वापसी के बाद कुलदीप यादव बन गए घायल शेर, जानें कैसे ध्वस्त कर दिया बांग्लादेशी किला
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा