सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को है इस इंसान की तलाश, टैलेंट दिखाओ और पाओ उनके साथ काम करने का मौका

Published : Apr 29, 2022, 08:06 AM ISTUpdated : Apr 29, 2022, 10:02 AM IST
सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को है इस इंसान की तलाश, टैलेंट दिखाओ और पाओ उनके साथ काम करने का मौका

सार

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया है क्यों नहीं वीडियोग्राफर और एडिटर की तलाश है। इससे जुड़ी जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है।  

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के मेंटोर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसे लेकर कई सारी अफवाहें हैं। इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियोग्राफर और एडिटर की रिक्वायरमेंट सेंड की है। हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने लिखा कि उन्हें एक वीडियोग्राफर और एडिटर की तलाश है जो कि मुंबई या लंदन में काम कर सके। इसके लिए उन्होंने जरूरी डिटेल्स भी शेयर की है।

ऐसे करें अप्लाई
दरअसल, सारा तेंदुलकर को एक फ्रीलांसर वीडियोग्राफर और एडिटर की तलाश है, जो भी इस जॉब के इच्छुक हैं वह सारा तेंदुलकर की ईमेल आईडी contact@saratendulkar.in पर अपनी डिटेल भेज सकते हैं। इसकी जॉब लोकेशन मुंबई या लंदन होगी। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही अपने रिज्यूमे सारा की ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।

जल्द ही डेब्यू करने वाली है सारा तेंदुलकर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। इससे पहले वह मशहूर ब्रांड शनेल के लिए वीडियो शूट कर चुकी है। जिसपर उन्हें कई लोगों की तारीफ मिली थी। बता दें कि सारा पिछले कुछ समय से लंदन की यूनिवर्सिटी में मेडिसिन की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन अब वह मुंबई लौट आई हैं और जल्द ही वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती हैं।

इतना ही नहीं सारा सोशल मीडिया पर भी खासी आती रहती है इंस्टाग्राम पर उनके कुल 1.9 मिलियन फॉलोअर्स है। सारा भी अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। जिस पर फैंस खूब लाइक और कमेंट करते हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की बात की जाए तो इस साल मुंबई इंडियंस से उन्हें 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं मुंबई इंडियंस इस बार आईपीएल 2022 में सबसे आखिरी पायदान पर है, क्योंकि उसने 8 में से एक भी मैच नहीं जीता है।

इसे भी पढ़ें- विराट कोहली का ये अंदाज देख दंग हो जाएंगे आप, मैक्सवेल की पार्टी में यू लगाएं ठुमके

कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद

SRH vs GT: हैदराबाद की हार के बाद कोच ने खोया आपा, टीवी पर बोलते दिखे अपशब्द

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन