3 महीने में हुई ऑस्ट्रेलिया के इन तीन क्रिकेटरों की मौत, साइमंड्स से पहले इन 2 दिग्गजों ने तोड़ा दम

Published : May 15, 2022, 02:38 PM IST
3 महीने में हुई ऑस्ट्रेलिया के इन तीन क्रिकेटरों की मौत, साइमंड्स से पहले इन 2 दिग्गजों ने तोड़ा दम

सार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का रविवार को एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। वे 46 वर्ष के थे। सिर्फ 3 महीनों में कंगारू टीम के 3 दिग्गज क्रिकेटरों की मौत ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर कर रख दिया है। 

Andrew Symonds Passes Away: क्रिकेट वर्ल्ड के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बुरी खबर है। कंगारू टीम के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का रविवार को 46 का की उम्र में निधन हो गया। साइमंड्स की मौत टाउन्सविले शहर में एक कार एक्सीडेंट में हुई। बता दें कि 2021 ऑस्ट्रेलिया और खासकर वहां के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बेहद बुरा साबित हुआ है। जनवरी से लेकर मई तक अभी 2021 के 5 महीने भी नहीं गुजरे हैं लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तीन पूर्व क्रिकेटर अपनी जान गवां चुके हैं। 

रोड मार्श (Rod Marsh) : 
4 मार्च, 2022 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोडनी विलियम मार्श का निधन हो गया। दरअसल, 24 फरवरी को हार्ट अटैक के बाद मार्श की हालत बेहद गंभीर हो गई थी। करीब 8 दिन बाद 4 मार्च को साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट शहर में उनकी मौत हो गई। वो 74 साल के थे। मार्श ने 92 वनडे, 96 टेस्ट और 257 फर्स्ट क्लास मैच खेले। 

शेन वॉर्न (Shane Warne) : 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न को कलाई का जादूगर भी कहा जाता है। 22 मार्च को शेन वॉर्न थाईलैंड में वेकेशन के लिए गए थे, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। शेन वॉर्न होटल में अचेत हालत में मिले थे। बाद में वॉर्न की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई, जिसमें उनकी मौत को नेचरल डेथ बताया गया। बता दें कि रोड मार्श की मौत के 18 दिन बाद ही कंगारू टीम के एक और दिग्गज क्रिकेटर की मौत ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को झकझोर दिया था। बता दें कि शेन वॉर्न को 'बॉल ऑफ सेंचुरी' के लिए जाना जाता है। 

एंड्रयू साइमंड्स ने अक्षय कुमार संग इस फिल्म में किया काम, क्या आप कर पाए नोटिस

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) : 
शेन वॉर्न की मौत को अभी 2 महीने भी नहीं गुजरे थे कि ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका रविवार को लगा। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रहे एंड्रयू साइमंडस की टाउन्सविले शहर में एक कार हादसे में मौत हो गई। बता दें कि साइमंड्स ने अपने करियर में 198 वनडे, 26 टेस्ट और 227 फर्स्ट क्लास मैच खेले। उन्होंने पहला वनडे पाकिस्तान के खिलाफ, जबकि पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 

ये भी पढ़ें : 
Andrew Symonds Death: एंड्रयू साइमंड्स ही नहीं, एक्सीडेंट में गई इन 5 क्रिकेटर्स की भी जान
कौन थे एंड्रयू साइमंड्स, जो सलमान खान के Bigg Boss में पहुंचने वाले तीसरे क्रिकेटर बने

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड