शेन वॉर्न को पिज्जा और बियर से श्रद्धांजलि दे रहे हैं फैंस, अंतिम विदाई देने के लिए इस जगह जुटेंगे लाखों लोग

शेन वॉर्न के फैंस उनकी मौत के बाद से ही सकते में हैं। फैंस श्रद्धांजलि देने के लिए बियर, फूल और पिज्जा शेन वॉर्न की मूर्ति के पास रख रहे हैं। फैंस नम आंखों के साथ अभी भी उन्हें याद कर फूट-फूटकर हो रहे हैं। वॉर्न के साथी खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और माइकल क्लॉर्क भी उनके बारे में बात करते हुए काफी भावुक हो गए थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत महान स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर आयोजित होने वाले विदाई कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के मौजूद रहने की संभावना है। इससे पूर्व उनके परिवार को महान स्पिनर को अलविदा कहने के लिए एक निजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बार उनके फैंस को भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने की छूट होगी। 

ताजा जानकारी के मुताबिक वॉर्न के करीबी दोस्त और परिवार के लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इकट्ठा होंगे। जल्द ही शेन वॉर्न का शव थाईलैंड से ऑस्ट्रेलिया लाया जाएगा। शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद वॉर्न का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन इस माह के अंत में किया जाएगा। मेलबर्न में  इस महीने के अंत में आयोजित होने के कारण एक सार्वजनिक स्मारक के लिए योजनाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा था। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: क्यों हार्ट अटैक का शिकार हो जाते है खिलाड़ी, दादा से लेकर शेन वॉर्न तक इन 9 खिलाड़ियों को पड़ा दिल का दौरा

वॉर्न को ऐसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं फैंस 

शेन वॉर्न के फैंस उनकी मौत के बाद से ही सकते में हैं। फैंस श्रद्धांजलि देने के लिए बियर, फूल और पिज्जा शेन वॉर्न की मूर्ति के पास रख रहे हैं। फैंस नम आंखों के साथ अभी भी उन्हें याद कर फूट-फूटकर हो रहे हैं। वॉर्न के साथी खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और माइकल क्लॉर्क भी उनके बारे में बात करते हुए काफी भावुक हो गए थे। 

इससे पूर्व थाईलैंड पुलिस ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था, "पूर्व क्रिकेटर चार दोस्तों के साथ विला में रह रहे थे। जब उनमें से एक ने स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5 बजे उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वे नहीं उठे। क्रिकेटर के सहयोगी एंड्रयू ने एम्बुलेंस आने से पहले उसे होश में लाने के लिए लगभग 20 मिनट तक प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।"  

पुलिस ने रविवार को कथित तौर पर यह भी कहा कि वार्न के कमरे में फर्श पर खून के धब्बे मिले थे, लेकिन उन्होंने किसी दूसरी ओर इशारा करने से साफ इनकार किया। पुलिस ने यह भी खुलासा किया था कि दिवंगत क्रिकेटर ने थाईलैंड आने से पहले ऑस्ट्रेलिया में सीने में दर्द के बारे में एक डॉक्टर को बताया था, वह अस्थमा और दिल की समस्याओं से पीड़ित थे।  

यह भी पढ़ें: 

Ind vs SL: शेन वॉर्न के सम्मान में भारत और श्रीलंका की टीमों ने किया ये काम, रोहित और विराट दिखे मायूस

शेन वॉर्न के निधन से भावुक हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, निराशा व्यक्त करते हुए कही ये बात

क्यों अलग-अलग थी शेन वार्न की दोनों आंखें, एक का रंग था नीला तो दूसरी थी हरी, जानें क्या है कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा