क्या आगे होगी भारत-श्रीलंका सीरीज ? 8 लोगों के संपर्क में आए क्रुणाल पंड्या, जानें क्या रही रिपोर्ट

Published : Jul 28, 2021, 07:03 AM ISTUpdated : Jul 28, 2021, 01:49 PM IST
क्या आगे होगी भारत-श्रीलंका सीरीज ? 8 लोगों के संपर्क में आए क्रुणाल पंड्या, जानें क्या रही रिपोर्ट

सार

क्रुणाल पंड्या के संक्रमित होने के बाद करीबी संपर्क के रूप में पहचाने गए आठों सदस्यों की कोविड जांच नेगेटिव आई है। हालांकि, एहतियात के तौर पर इनमें से किसी को अगले दोनों मैचों के लिए मैदान में नहीं उतरने दिया जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क.  भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार का होने वाले दूसरे T-20 मैच को स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद क्रुणाल पांड्या के 8 लोगों के संपर्क में आए, जिन सभी का मंगलवार को ही COVID-19 टेस्ट किया है। सभी 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सूत्रों ने कहा कि क्रुणाल आइसोलेशन में रहेंगे और बाकी टीम के साथ 30 जुलाई को घर वापस नहीं जाएंगे। क्रुणाल के पॉजिटिव आने के बाद, दूसरा टी 20 आई, जो मूल रूप से मंगलवार को खेला जाना था, एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

सूत्रों की माने तो क्रुणाल से संपर्कों में से अधिकांश खिलाड़ी थे और वे बुधवार को मैदान पर नहीं उतरेंगे। हालांकि अच्छी खबर यह है कि बीसीसीआई के चिकित्सा अधिकारी (डॉ अभिजीत साल्वी) द्वारा पहचाने गए उनके सभी आठ करीबी संपर्कों के टेस्ट नेगेटिव आए है। लेकिन एहतियात के तौर पर वे मैदान में नहीं जा सकते। आइसोलेशन में गए खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और कृष्णप्पा गौतम शामिल हैं। 

वहीं, क्रुणाल पंड्या की हेल्थ को लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, 'क्रुणाल को खांसी और गले में दर्द के लक्षण हैं। वह निश्चित रूप से सीरीज से बाहर हैं और बाकी टीम के साथ वापसी नहीं कर पाएंगे।'

भारत ने इस सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था और इसकी वजह से उसके पास 1-0 की बढ़त हासिल है। क्रुणाल ने 2 ओवर में नाबाद तीन और 16 रन देकर 1 विकेट लिया था। अब देखना होगा कि बुधवार को होने वाले मैच में कौन उनकी जगह लेता है। 

ये भी पढ़ें- ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव: भारत-श्रीलंका का दूसरा मैच स्थगित, दोनों टीमें आइसोलेट

इतनी मुश्किल होती है एक एथलीट की जिंदगी, ना खाने को मिलती है फेवरेट चीज ना अपनों से बात करने का होता है समय

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!