भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना लगभग तय है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सौरव गांगुली और गृह मंत्री अमित शाह के बीच डील हुई है।
कोलकाता. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना लगभग तय है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सौरव गांगुली और गृह मंत्री अमित शाह के बीच डील हुई है। इसके तहत 2021 में प.बंगाल विधानसभा चुनाव में सौरव गांगुली भाजपा का चेहरा बन सकते हैं। हालांकि, सौरव और अमित शाह ने इन दावों को सिरे से नकार दिया।
अमित शाह से सिर्फ एक बार मुलाकात हुई- गांगुली
सौरव गांगुली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं सिर्फ एक बार अमित शाह से मिले हैं। उस वक्त मेरी ना तो बीसीसीआई को लेकर कोई बात हुई और ना ही राजनीति को लेकर कोई बात हुई।
सौरव गांगुली को लेकर क्या बोले अमित शाह
एक इंटरव्यू में जब अमित शाह से पूछा गया कि सौरव गांगुली और भाजपा के बीच में कोई डील हुई है? इस पर शाह ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष चुनने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। और ना ही भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई बात हुई।
गांगुली 10 महीने के लिए अध्यक्ष होंगे
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली ने अकेला नामांकन भरा है। उनके नाम का ऐलान 23 अक्टूबर को होगा। गागुंली 10 महीने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे। गांगुली 5 साल 2 महीने से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।