टी-20 में टाई होने पर नतीजा आने तक होते रहेंगे सुपर ओवर

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच निर्धारित ओवरों और फिर सुपर ओवर में भी टाई रहने पर मेजबान टीम को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 24, 2019 8:03 AM IST

मेलबर्न (Melbourne). क्रिकेट विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत के दौरान सुर्खियां बना बाउंड्री गिनने वाला विवादास्पद नियम इस सत्र में आस्ट्रेलिया में बिग बैश टी-20 टूर्नामेंट में इस्तेमाल नहीं होगा।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच निर्धारित ओवरों और फिर सुपर ओवर में भी टाई रहने पर मेजबान टीम को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि नए नियमों के अनुसार पुरुष और महिला टी20 लीग के फाइनल में अगर दो टीमों का स्कोर निर्धारित ओवर और फिर सुपर ओवर के बाद भी टाई रहता है तो तब तक सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा जब तक कि कोई टीम स्पष्ट विजेता नहीं बन जाती।

नए नियम सभी तरह के फाइनल मैचों पर लागू होंगे जबकि नियमित सत्र मैच के दौरान सुपर ओवर टाई होने की स्थिति में अंक बांटे जाएंगे।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!