2022 में कैसे चमके सूर्या: चौके-छक्कों की बारिश से बनाए इतने रन, आंकड़े जानकर बड़े-बड़े बल्लेबाज रह जाएंगे दंग

2022 का साल और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब भी इनका जिक्र होगा तो क्रिकेट का वह सुनहरा अध्याय निकलकर सामने आएगा, जिसे जानकर कोई भी दंग रह जाए। भले ही भारतीय टीम विश्वकप नहीं जीत पाई लेकिन सूर्यकुमार यादव ने फैंस का दिल जरूर जीता है। 
 

Suryakumar Yadav Most Runs T20. क्रिकेट की दुनिया में जब भी कोई बल्लेबाज हाफ सेंचुरी या सेंचुरी जड़ता है तो यह भी देखा जाता है कि उसने चौके-छक्के कितने जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में तो सारा गेम ही चौके-छक्के पर डिपेंड होता है। 20 ओवर के मैच में किसी भी एक ओवर में 3 से ज्यादा बाउंड्री लगती हैं तो पूरे मैच की दिशा और दशा ही बदल जाती है। 2022 में टी20 इंटरनेशन मैचों में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यही कारण है कि वे आईसीसी की रैंकिंग में इस समय टी20 क्रिकेट के नंबर वन बैट्समैन बन गए हैं। एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्या ने तो मानों चौकों और छक्कों की बारिश ही कर डाली है। कैसे...बता रहे हैं यह आंकड़े।

2022 में अब तक बनाए 1164 रन
2022 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चला है। या यूं कहें कि सूर्या का बल्ला खूब गरजा है। इस साल में अभी तक सूर्यकुमार यादव ने कुल 1164 रन बना डाले हैं और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इसमें 75 फीसदी से भी ज्यादा यानि 832 रन तो सिर्फ चौके-छक्के से बने हैं। कुल 1164 में से सिर्फ 332 रन ही ऐसे हैं जिसके लिए सूर्या को दौड़ लगानी पड़ी यानि सिंगल, डबल या ट्रिपल रन लेना पड़ा। बाकी के 832 रन तो लंबे-लंबे और अजीबोगरीब हिट्स से ही मिले हैं। सूर्या ने 2022 में कुल 31 मैच की 31 पारियों में 2 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। 

Latest Videos

2022 में सूर्यकुमार यादव के आंकड़े

क्या कहते हैं आंकड़े
2022 में सूर्यकुमार यादव ने 1164 में से 832 रन रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए प्राप्त किए हैं।  इसमें 68 गगनचुंबी छक्के और 106 झन्नाटेदार चौके शामिल हैं। यानि 408 रन तो सिर्फ छक्के से बनाए और 424 रन चौके मारकर बटोरे हैं। कुल 31 पारियों में दो बार सूर्या 0 पर ऑउट हुए हैं। भारत ने जितने मैच जीते हैं, उनमें सूर्या की भागीदारी 840 रनों की है। यानि जिस मैच में सूर्या का बल्ला चला, वह मैच भारत जरूर जीता है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तानी बैट्समैन मोहम्मद रिजवान दूसरे पायदान पर हैं और उनके नाम 996 रन हैं। इसमें 10 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 20 पारियों में 781 रन बनाए हैं। विराट के नाम 1 शतक और 8 अर्धशतक हैं। 

यह भी पढ़ें

IND V/S NZ 1st ODI: 25 नवंबर को सुबह 7 बजे शुरू होगा मैच, जानें कहां देखें मुकाबला, ऐसी होगी प्लेइंग XI
................

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024