T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद फिर आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड

Published : Nov 13, 2021, 10:21 AM ISTUpdated : Nov 13, 2021, 11:58 AM IST
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद फिर आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड

सार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के न्यूजीलैंड दौरे को हरी झंडी मिल गई है। अगले साल मार्च में दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: यूएई (UAE) में आयोजित हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के फाइनल मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नई टीम के हाथों में जाएगी। ये दोनों ही टीमें इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी हैं। फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। 

कोविड 19 के कारण टल गई थी सीरीज, 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया: 

वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। अगले साल 2022 के मार्च माह में ऑस्ट्रेलिया 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। यह दौरा पहले ही होना लेकिन कोरोना प्रकोप के कारण इसे पूर्व में टाल दिया गया था। अब इस दौरे को हरी झंडी मिल गई है। अगले साल ऑस्ट्रेलिया टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। साल 1998 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। 

इस दौरे को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, "न्यूजीलैंड का घरेलू कार्यक्रम महामारी से काफी प्रभावित हुआ है और हम इस टी20 दौरे की शुरुआत अपने पड़ोसी के साथ करने के लिए उत्सुक हैं। इस सीरीज के साथ ही अगले साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अपनी तैयारी करने का एक शानदार अवसर होगा।"

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने इस दौरे को लेकर कहा, "दोनों बोडरों के बीच संबंधों को देखते हुए इस सीरीज को करवाया जा रहा है। कोविड महामारी के कारण उनके घरेलू कार्यक्रमों में कई बदलाव किए गए और हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।" 

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा इस प्रकार रहेगा: 

पहला टी20 मैच- 17 मार्च, 2022
दूसरा टी20 मैच- 18 मार्च, 2022
तीसरा टी20 मैच- 20 मार्च, 2022 

यह भी पढ़ें: 

रवि शास्त्री का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- T20 World Cup टीम सिलेक्शन में नहीं ली गई थी मुझसे और विराट से राय

IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का ऐलान, 5 बड़े खिलाड़ी बाहर, पहली बार इस खिलाड़ी की एंट्री

T20 World Cup 2021: ताजा हो गई 11 साल पुरानी याद, तब माइक हसी ने किया था कमाल

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार