टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 36वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड ने नामीबिया (New Zealand vs Namibia) को 52 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 के विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुपर 12 के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने नामीबिया को 52 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में तीसरी जीत दर्ज की। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने नामीबिया टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। फिलिप्स ने अपनी पारी में 185.71 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 3 छक्के जमाए।
अंतिम ओवर्स में जेम्स नीशम ने भी फिलिप्स का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 23 गेंदों पर 35 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जमाए। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 18, मिशेल ने 19, कप्तान केन विलियमसन ने 28 रनों की पारी खेली। डेवोन कोर्वी 17 रन बनाकर रन आउट हुए। नामीबिया की ओर से बेनार्ड, डेविड वेस और गेर्हार्ड 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
नामीबिया पारी
इस मैच में नामीबिया की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। टीम की ओर से सर्वाधिक 25 रन मिशेल ने बनाए। उनके अलावा स्टीफन ने 21, जेन ग्रीन ने 23, डेविड वेस ने 16 रनों की पारियां खेलीं। टीम के पांच बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। गेरार्ड (3 रन), निकोल (शून्य), विलियम्स (शून्य) मैच में कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके। जेजे स्मिथ (9 रन) और रुबेन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टीम साउदी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। सेंटनर, नीशम और ईश सोढ़ी के खाते में 1-1 विकेट आया।
न्यूजीलैंड का दावा हुआ और मजबूत
इस जीत के बाद न्यूजीलैंड टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। अब अगले मैच में आसान जीत हासिल करने के बाद भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं भारतीय टीम अगले दोनों मैच जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी।
यह भी पढ़ेंः
T20 World Cup 2021: सेमीफाइनल की रेस में अब भी बना हुआ है भारत, यहां देखें ऐसे बनता है समीकरण