T20 World Cup: मेलबर्न की बारिश से धुला न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला, दोनों टीमों को 1-1 अंक

टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज पर न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। इस मैच में एक भी गेंद नहीं डाली गई और गेम को कॉल्ड ऑफ कर दिया गया है। इससे दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा है।
 

New Zeland vs Aghanistan Match Called Off. टी20 विश्वकप में सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला यह मुकाबला पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। इस वजह से दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया गया है। इससे पहले इसी ग्राउंड पर आयरलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाला और डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर आयरलैंड ने बाजी मार ली। 

मेलबर्न में हुई जोरदार बारिश
मेलबर्न में हुई झमाझम बारिश की वजह से न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच रद्द कर दिया गया। इससे पहले 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच में भी बारिश की आशंका थी लेकिन उस दिन बारिश नहीं हुई और 90 हजार दर्शकों ने एक थ्रीलिंग मुकाबला देखा। जहां तक अफगानिस्तान की बात है तो पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने अफगान टीम को 5 विकेट से हरा दिया था। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मैच में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराकर सनसनी फैला दी थी। आज भी केन विलियम्सन के पास जीतने का चांस था लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया।

Latest Videos

कैसी है मेलबर्न की पिच
मेलबर्न की पिच को बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बराबर का मौका होता है। एक तरफ जहां पिच से गेंद को उछाल और बाउंस मिलता है, वहीं गेंद दोनों तरफ मूवमेंट भी करती है। हालांकि स्पिनर्स के लिए यह पिच उतनी मददगार नहीं होती क्योंकि टप्पा खाने के बाद गेंद कम टर्न लेती है। जबकि बल्लेबाजी के लिहाज से देखा जाए तो इस पिच पर गेंद आसान से बल्ले तक कैरी करती है जिसकी वजह से बल्लेबाजी आसान हो जाती है। हालांकि यहां की बाउंड्री थोड़ी बड़ी है इसलिए टाइमिंग से साथ लगे शॉट पर ही चौके-छक्के मिलते हैं। टाइमिंग गड़बड़ हुई तो बल्लेबाज कैच ऑउट हो सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जितने भी छक्के जड़े उनकी टाइमिंग लाजवाब रही थी।

यह भी पढ़ें

AUS V/S NZ Updates: टी20 वर्ल्डकप में बड़ा उलटफेर, चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड ने 89 रनों से धूल चटाई
 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी