न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया: छक्का पड़ने के बाद मैक्सवेल ने बाउंड्री रोप पर उतारा गुस्सा

टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। वह भी 10-20 रन से नहीं बल्कि पूरे 89 रनों से करारी शिकस्त दी है। यह मैच कई मायनों में यादगार है क्योंकि न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दूसरी जीत दर्ज की है।
 

Manoj Kumar | Published : Oct 22, 2022 1:40 PM IST

New Zeland V/S Australia. टी20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। वह भी 10-20 रन से नहीं बल्कि पूरे 89 रनों से करारी शिकस्त दी है। यह मैच कई मायनों में यादगार है क्योंकि न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग की वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स का तनाव भी सामने दिखा। यह जीत न्यूजीलैंड के लिए यादगार है क्योंकि न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 11 साल के बाद कोई टी20 मैच जीता है। यह मैच इसलिए भी यादगार है क्योंकि जहां मैक्सवेल ने झल्लाकर बाउंड्री रोप को लात मारी, वहीं ग्लेन फिलिप्ल ने सुपरमैन कैच भी पकड़ा।

क्या किया मैक्सवेल ने
न्यूजीलैंड की टीम ने मजबूत बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के साथ है टी20 विश् कप के सुपर 12 में जीत के साथ शुरूआत की है। डेवोन कॉनवे, फिन एलन और जिमी नीशम सभी ने ब्लैक कैप्स के लिए 200 रन बना दिए। इन बड़े हिट में बल्लेबाजों ने मेजबानों को बड़ी तकलीफ दी है। उनकी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के बावजूद कीवियों ने यह कमाल किया है। ये निराशा जल्द ही बढ़ गई क्योंकि नीशम ने पारी की अंतिम गेंद पर एक अद्भुत छक्का मारा। उस समय फील्डर ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद को रोकने के लिए ऊंची छलांग लगाई लेकिन असफल रहे और अपनी निराशा को बाउंड्री रोप पर निकाल दिया।

Latest Videos

इसी मैच में और ग्लेन ने किया कमाल 
न्यूजीलैंड की पारी जब गेंदबाजी कर रही थी तो ग्लेन फिलिप्स ने गजब का कैच पकड़कर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया। इस कैच को पकड़ने के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 29 मीटर तक दौड़ लगाई और चीते जैसी फुर्ती के साथ कमाल का कैच पकड़ा। ग्लेन का यह कैच भी सोशल मीडिया पर छा गया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की हरकत को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का मामला माना जा रहा है। अब यह देखना है कि क्रिकेट प्रशासक इस घटना के बाद मैक्सवेल पर क्या कार्रवाई करते हैं।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: सैम कुर्रन की घातक गेंदबाजी, अफगानिस्तान 112 रनों पर ढेर, इंग्लैंड की अच्छी शुरूआत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर