T20 World Cup: विक्टोरिया गवर्नर ने की भारतीय टीम की मेजबानी, कुछ इस अंदाज में नजर आए टीम इंडिया के स्टार

टी20 विश्वकप में पहले मैच से पहले विक्टोरिया के गवर्नर ने भारतीय टीम की मेजबानी की है। गवर्नर ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस आयोजन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। गवर्नर के साथ कैप्टन रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ सहति सभी खिलाड़ी मौजूद रहे। 
 

T20 World Cup Team India. टी20 विश्वकप के सुपर-12 मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ फिक्स है। इससे पहले विक्टोरिया के गवर्नर ने टीम इंडिया की मेजबानी की है, जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग ही अंदाज में नजर आए। विक्टोरिया की गवर्नर लिंडा डैसो एसी ने भारतीय टीम को शुक्रवार को गवर्नमेंट हाउस आने का न्योता दिया। यहां गवर्नर भारतीय टीम का गर्मजोशी से स्वागत भी किया। इस मुलाकात का वीडियो बीसीसीआई ने भी शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर किया शेयर
भारतीय टीम ने भी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह ग्रुप फोटो शेयर किया है जिसके साथ है कि माननीय लिंडा डैसो एसी विक्टोरिया के गवर्नर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम से मुलाकात की। वहीं गवर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, कोच राहुल द्रविड़ सहित अन्य खिलाड़ी पोज देते नजर आ रहे हैं।

Latest Videos

मैथ्यू हेडेन ने की थी पाकिस्तान की मेजबानी
इससे पहले पाकिस्तानी टीम की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन ने की। तब पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी और स्टॉफ के मैथ्यू हेडेन ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी मौजूद और उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को बल्लेबाजी के कुछ टिप्स भी दिए थे। सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को एशिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी करार दिया था। 

यह भी पढ़ें

 रोहित शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस: भारत-पाक मैच का कितना प्रेशर? पाकिस्तानी टीम को कैप्टन ने क्यों कहा अच्छी?
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP