टी20 विश्वकप में टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) अभी तक दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। यह भारतीय टीम (Team India) के लिए बड़ी चिंता की बात है। कुछ पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस भी केएल राहुल की आलोचना कर रहे हैं।
Stephen Fleming On KL Rahul. टी20 विश्वकप में भले ही टीम इंडिया 3 मैचों में से 2 मैच जीत चुकी है लेकिन टीम की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरे हैं ओपनर केएल राहुल। केएल राहुल तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिख रहे हैं और विकेट के आसपास ही विकेट गंवा रहे हैं। राहुल ने तीन मैच खेले हैं लेकिन उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 9 रन है। यानि वे किसी भी मैच में दहाई तक का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं जिसकी वजह से आलोचना के केंद्र में आ गए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने केएल राहुल के लिए स्पेशल मैसेज दिया है।
स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा
आईपीएल के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने केएल राहुल के साथ बहुत नजदीक से काम किया है। हालांकि अन्य लोगों की तरह फ्लेमिंग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर केएल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजी क्यों नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि फ्लेमिंग का यह मानना है कि राहुल तभी बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं जब वे पक्का मान लें कि उन्हें रिप्लेस नहीं किया जाएगा। फ्लेमिंग ने कहा कि वे जानते हैं कि राहुल को कैसे इस हालात से निकाला जा सकता है। फ्लेमिंन ने बताया कि आईपीएल के दौरान भी एक वक्त वे स्ट्रगल कर रहे थे तब टीम फ्रेंचाइजी और हमने उनके साथ काम किया और उसके बाद केएल राहुल 1 शतक के साथ ही कई यादगार इनिंग्स खेलीं।
कांफिंडेंस बढ़ाने की जरूरत
स्टीफेन फ्लेमिंग ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा कि कुछ चीजें हैं जो उनका आत्मविश्वास लौटा सकती हैं। वह ये है कि उन्हें यह भरोसा दिया जाए कि भले ही फेल हो रहे हैं लेकिन टीम उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों से ड्रॉप नहीं करने जा रही है। फ्लेमिंग ने यह मैसेज केएल राहुल को दिया है। उनका मानना है कि अब यह केएल राहुल पर है कि वे इसे कैसे भुनाते हैं। उन्हें बिना डर के दुनिया के सामने जाना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच फ्लेमिंग नहीं चाहते कि राहल को टीम से ड्रॉप किया जाए क्योंकि 32 साल के इस बल्लेबाज के पास बेहतर तकनीक और क्वालिटी है।
क्या है फ्लेमिंग का स्पेशल मैसेज
फ्लेमिंग ने राहुल को स्पेशल मैसेज दिया कि दोस्त तुम रन बनाने के लिए बने हो। तुमने पहले भी यह प्रूव किया है कि तुम कितने अच्छे प्लेयर हो। मैं तुम्हें यह कांफिडेंस देता हूं कि जहां और जब तुम चाहते हो खेला और हम तुम्हें ड्रॉप नहीं करने जा रहे हैं। तुम हमारे सबसे खास खिलाड़ी हो और हमारा पूरा सपोर्ट तुम्हारे साथ है। फ्लेमिंग का मानना है कि इतनी सी बात ही राहुल का अनलॉक कर सकती है जो टीम इंडिया के लिए बेहतर होगा।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार