Ind vs Pak मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में पहुंचा रोहित का जबरा फैन ,देखकर कप्तान साहब बोले- तू फिर आ गया

भारत और पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप 2022 का धमाकेदार मैच कुछ ही समय में होने वाला है। इस बीच भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित शर्मा अपने एक फैन की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फैन फॉलोइंग कितनी है यह तो हम सब जानते हैं। दुनिया के हर कोने में उनके चाहने वाले मौजूद हैं। ऐसे में जब इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में t20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए मौजूद है, तो इस बीच रोहित शर्मा के फैंस यहां भी पहुंच गए। इन्हें देखकर रोहित शर्मा भी हैरान रह गए और अपने एक फैन की ही क्लास लगा दी। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान रोहित शर्मा से मिलने उनके कुछ चाहने वाले मैदान के बाहर पहुंच गए। जिनमें से एक फैन को देखकर रोहित शर्मा हैरान रह गए। आइए आपको भी दिखाते हैं यह वीडियो... 

रोहित के फैन का वायरल वीडियो 
यूट्यूब पर पाक टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान रोहित शर्मा अपने कुछ फैंस से इंटरेक्ट करते नजर आ रहे है। कप्तान साहब अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवा ही रहे थे कि उन्होंने एक फैन की क्लास लगाना शुरू कर दिया। दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि रोहित शर्मा अपने एक फैन से कहते हैं कि 'तू यहां भी आ गया।' हालांकि, उन्होंने बड़े मजाकिया अंदाज में उससे बात की। बता दें कि रोहित का ये फैन उन्हें सपोर्ट करने के लिए हर जगह पहुंच जाता है और उनके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करता है। रोहित भी अपने फैन को अच्छी तरह से जानते हैं। 

Latest Videos

भारत पाक मैच की तैयारी
बता दें कि आज यानी रविवार 23 अक्टूबर 2022 को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच t20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। पिछले साल t20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार रोहित शर्मा और उनकी टीम इस मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने हाल ही में कहा था कि 'यह मैच हमेशा ही खास होता है। इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस भी बड़ी संख्या में आते हैं और घर पर भी लोग टीवी पर यह मैच जरूर देखते हैं। माहौल उत्साह से भरा होता है। हमारे लिए यह मैच अहम है, क्योंकि हम इसी मैच से अपने t20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करेंगे। हमारा लक्ष्य यही है कि हम दबाव ना लें और इस बात पर ध्यान रखें के खिलाड़ी के रूप में हमारा क्या काम है और हमें क्या करने की जरूरत है।'

यह भी पढ़ें: इंडिया V/S पाकिस्तान: सीट बेल्ट बांध लीजिए, एक बजे 1 लाख दर्शकों के बीच शुरू होगा भारत-पाक रोलर कॉस्टर राइड

India V/S Pakistan: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, मेलबर्न का मौसम साफ हुआ, जानें किसकी मददगार होगी पिच?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?