India V/S Pakistan: कट्टर प्रतिद्वंदियों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की कुंडली, कौन किस पर रहा भारी

भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर रविवार को टी20 विश्वकप का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें विश्वकप में फिर आमने-सामने होंगी और दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर विश्वकप के अभियान की शुरूआत करेंगी। आउए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले 5 मुकाबलों का रिजल्ट।
 

Manoj Kumar | / Updated: Oct 23 2022, 06:16 AM IST

India V/S Pakistan Updates. भारत और पाकिस्तान T20 विश्व कप 2022 के अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ करेंगे। इन दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों का सामना रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न में MCG में होगा। यह टी20 फार्मेट दोनों पक्षों के बीच नाटकीय क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता के लिए भी याद किया जाएगा क्योंकि इस मैच को लेकर टीम के खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस में जबदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पाकिस्तान और भारत के साथ बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और राउंड 1 की दो टीमें शामिल हैं और अगर उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचना है तो वे कुछ शानदार खेल दिखाना होगा। आइए भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले पांच मुकाबले कैसे रहे हैं...

भारत बनाम पाकिस्तान: एशिया कप सुपर फोर स्टेज, दुबई (4 सितंबर 2022)
हाल के दिनों में दोनों पक्षों के बीच एकतरफा मुकाबले भी हुए हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे हालिया मैच भारत के लिए बुरा सपना साबित हुआ। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार शुरुआत की और छठे ओवर की शुरुआत में 54 के स्कोर पर रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए। बीच के ओवरों में स्कोरिंग की गति धीमी हो गई और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। लेकिन विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक के साथ टीम की उम्मीदें बरकरार रखीं। कोहली ने अंतिम ओवरों में बढ़िया खेल दिखाया और 44 गेंदों में 60 रन बनाकर रन आउट हो गए। शाहीन शाह अफरीदी के बिना पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। भारत ने कुल 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए लेकिन यह पाकिस्तान के लिए कम ही था। पाकिस्तानी बैटिंग के दौरा जब रवि बिश्नोई ने बाबर आजम को पॉवरप्ले के अंदर 14 रन पर कैच कराया तो लगा कि पीछा करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को खेल में बहुत बनाए रखा। सलामी बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 71 रन बनाए। लेकिन मोहम्मद नवाज ने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रन की तेज पारी ने खेलकर पाकिस्तान को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 1 गेंद रहते ही जीत लिया।

भारत बनाम पाकिस्तान: एशिया कप ग्रुप स्टेज मैच, दुबई (28 अगस्त 2022)
एशिया कप का पहला मैच भारत ने जीता था। भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती दौर में बाबर आजम का विकेट लिया और मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। वहीं फखर जमान भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में ऑउट हो गए। इस मैच में हार्दिक पांड्या की शॉर्ट बॉल ने पाकिस्तानी पारी की कमर तोड़ दी और पंड्या ने दो ओवर में तीन विकेट लिए। शाहनवाज दहानी की कुछ बड़ी हिट्स लगाई लेकिन टीम 147 रनों से ज्यादा नहीं बना पाई। युवा खिलाड़ी नसीम शाह से बेहतर टी20 पदार्पण के लिए नहीं कहा जा सकता था क्योंकि उन्होंने पारी की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को गोल्डन डक के लिए वापस भेज दिया। पाकिस्तान के गेंदबाज फायर थे और रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को रोकना मुश्किल हो गया। भारत ने अपने दोनों स्टार खिलाड़ियों की मदद से मैच में वापसी की। फिर रवींद्र जडेजा को उपर भेजा गया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर भारत को पहुंच के दायरे में रखा। सूर्यकुमार का विकेट गिरने पर भारत को 34 गेंद में 59 रन चाहिए थे। तब हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरे। हार्दिक ने अपनी शानदार हरफनमौला क्षमता का परिचय दिया और यह मैच भारत की झोली में डाल दिया। 

भारत बनाम पाकिस्तान: टी20 विश्व कप ग्रुप स्टेज मैच, दुबई (24 अक्टूबर 2021)
भारत के पास दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की यादें भूलने वाली नहीं हैं। इसी मैदान पर उन्हें विश्व कप के मैच में पाकिस्तान से पहली हार का सामना करना पड़ा। तब बाबर आजम की टीम ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों पर एक यादगार जीत दर्ज की। 
शाहीन अफरीदी अपने शुरुआती स्पैल में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल के विकेट लिए। विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी ने भारत की पारी को जारी रखा लेकिन दुर्भाग्य बाकी बल्लेबाजी विफल रही और भारत ने 20 ओवरों में 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी पूरी पारी को नियंत्रित किया और भारत पर बड़ी जीत दर्ज की। 

भारत बनाम पाकिस्तान: क्रिकेट विश्व कप ग्रुप स्टेज मैच, मैनचेस्टर (16 जून, 2019)
धूमधाम और तमाशे के बीच दोनों टीमें सबसे बड़े मंच पर भिड़ीं लेकिन यह संघर्ष अपनी बुलंद उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया क्योंकि भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मूड में थे और हाथ में बल्ला लेकर गजब का खेल कर गए। स्टार भारतीय बल्लेबाज के पास सभी गेंदबाजों के खिलाफ शॉट्स थे। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली। केएल राहुल और विराट कोहली के अर्धशतकों ने भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया और पाकिस्तान के सामने 337 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवरों में 302 रनों का पीछा करते हुए केवल 212 रन ही बनाए। भारत ने यह मैच एकतरफा तरीके से जीत लिया।

भारत बनाम पाकिस्तान: एशिया कप सुपर फोर मैच, दुबई (23 सितंबर 2018)
2018 में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का दूसरी बार आमना-सामना हुआ और नतीजा पहले गेम की तरह ही एकतरफा ही रहा। कप्तान सरफराज अहमद और शोएब मलिक के बीच चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी से कुल 237 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन के शतकों की वजह से भारत यह मैच 9 विकेट से जीतने में कामयाब रहा था। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी हुई और शिखर धवन का रन आउट होना पाकिस्तान के लिए जश्न का एकमात्र कारण था। 

यह भी पढ़ें

 T20 World Cup का चमत्कारी कैच: 29 मीटर की रनिंग और चीते जैसी डाइव, इस कैच ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का मनोबल

Share this article
click me!