इंडिया V/S पाकिस्तान: सीट बेल्ट बांध लीजिए, एक बजे 1 लाख दर्शकों के बीच शुरू होगा भारत-पाक रोलर कॉस्टर राइड

टी20 विश्वकप 2022 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच मेलबर्न में शेड्यूल है। 23 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे जैसे ही पहली गेंद डाली जाएगी तब दुनिया की निगाहें इस मैच के उतार-चढ़ाव, रोमांच, टकरार पर टिक जाएंगी। इसलिए छुट्टी के दिन बाकी सारे काम पूरे कर लिजिए क्योंकि यह मैच 1 बजे से शुरू हो जाएगा।
 

India V/S Pakistan T20 Updates. टी20 विश्वकप में सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और दोपहर 1 बजे जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से टकराएगी तो दुनिया भर की निगाहें इसी पर टिकी होंगी। फिर अगले 40 ओवर के बीच दोनों देशों के बीच तनाव, तकरार, उतार-चढ़ाव और रोमांच का ऐसा सफर शुरू होगा जो किसी रोलर कॉस्टर राइड से कम नहीं होगा। इसलिए रविवार के दिन की छुट्टी को पूरा मजा लेना है तो 1 बजे से पहले तक सारे काम पूरे कर लीजिए और सीट बेल्ट बांधकर रखिए क्योंकि यह मुकाबला ऐसा होगा जिसमें कभी भी एक्सीडेंट हो सकता है और आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं। या ऐसा भी होगा कि अचानक आप सातवें आसमान पर पहुंच जाएं जहां से यह दुनिया खुशियों भर एक क्रिकेट का मैदान ही नजर आएगा। तो क्या तैयार हैं आप....

1 लाख दर्शक और इंडिया-इंडिया
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 1 लाख दर्शकों की है और इसकी टिकट्स ओपनिंग के 5 मिनट के भीतर ही बिक गई थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच का लोग कितनी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। मेलबर्न में जब 1 लाख दर्शकों के बीच इंडिया-इंडिया के नारे लगेंगे तो न सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स का कांफिडेंस बड़ा हो जाएगा बल्कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को भी कुछ कर गुजरने का जज्बा देगा। दोनों देश के फैंस स्टेडियम में कई बार एक साथ नजर आते हैं जो अक्सर टीवी स्क्रीन पर देखा जाने वाला सबसे आकर्षक फुटेज बना जाता है। यही तो भारत-पाकिस्तान मैच की खासियत है। कमेंटेटर इरफान पठान कहते हैं कि जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो पूरा स्टेडियम मानों नीले समुद्र की तरह नजर आता है। टीम इंडिया की जर्सी पहले फैंस जब लहरों की तरह टीम को मनोबल बढ़ाते हैं तो गर्व महसूस होता है कि फील्ड पर खेलने वाला खिलाड़ी भारत जैसे विशाल और क्रिकेट क्रेजी देश के लिए खेल रहा है। रोहित शर्मा भी प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कह चुके हैं कि भारत के लिए खेलना ही उनके लिए सबसे ज्यादा गर्व की बात है। 

Latest Videos

दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मुकाबला न सिर्फ भारत और पाकिस्तान में बल्कि दुनिया के कई देशों में उतनी ही बेसब्री से देखा जाता है। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में जब हार्दिक पंड्या बैटिंग करते हुए भारत को जीत दिलाते हैं तो अफगानिस्तान का एक क्रिकेट फैन टीवी स्क्रीन पर पंड्या को चूम लेता है। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज जब भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे होते हैं तो बांग्लादेश का क्रिकेट फैन उनके लिए दुआएं करता है। एशियाई महाद्वीप की यह दोनों टीमें दुनिया की सबसे बड़ी रायवलरी के लिए जानी जाती हैं। 1 साल बाद विश्वकप में जब दोनों टीमें टकराएंगी तो इसकी गूंज ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक और अमेरका से लेकर इंडिया-पाकिस्तान तक सुनाई देगी। भारत में इसकी दिवानगी इस कदर देखी जा रही है कि सोशल मीडिया पर हफ्ते भर पहले से भारत-पाकिस्तान मैच का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें

India V/S Pakistan: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज, मेलबर्न का मौसम साफ हुआ, जानें किसकी मददगार होगी पिच?
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts